Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

30 May 2016

कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल जारी, एडमिशन के लिए मिलेंगे सिर्फ 5 दिन।

कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल जारी, एडमिशन के लिए मिलेंगे सिर्फ 5 दिन
प्रदेश के डिग्री कॉलेजों और संस्कृत महाविद्यालयों में एडमिशन, एग्जामिनेशन और छुट्टियों
का शेड्यूल तय हो गया है। सत्र 2016-17 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को बीते साल के
मुकाबले प्रवेश लेने के लिए पांच दिन कम मिलेंगे।

कॉलेजों में 21 से 25 जून तक फार्म जमा होंगे। बीते साल 11 से 20 जून तक फार्म जमा हुए थे।
इस साल 26 और 27 जून को मेरिट लगेगी। 28 से 30 जून तक फीस जमा होगी। 30 जून के बाद
किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सरकार ने शनिवार को एडमिशन और छुट्टियां का शेड्यूल तय करने वाली अधिसूचना जारी
की। प्रदेश में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) और राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा
अभियान (रूसा) लागू होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।
शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपलों को निर्देश
जारी कर दिए हैं। निर्धारित शेड्यूल का सख्ती से पालन करने को कहा है। प्रिंसिपलों को
आदेश दिए हैं कि शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक सप्ताह में मेजर, माइनर और इलेक्टिव विषयों
का टाइम टेबल अनिवार्य तौर पर प्रदर्शित किया जाए।
साल में 65 दिन की रहेंगी छुट्टियां
शैक्षणिक सत्र 2016-17 के दौरान कॉलेजों में 65 दिन की छुट्टियां रहेंगी। एक से 20 जून तक
बीस दिन, 28 से 31 अक्तूबर तक चार दिन और एक जनवरी से 10 फरवरी तक 41 दिन की
छुट्टियां होंगी।
एक जुलाई से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र
कॉलेज में पहले, तीसरे और 5वें सेमेस्टर की कक्षाएं एक जुलाई से 14 अक्तूबर (15 सप्ताह) तक
लगेंगी। 15 अक्तूबर से 14 नवंबर (30 दिन) तक प्रैक्टिकल और परीक्षाएं होंगी। 15 से 23 नवंबर
(9 दिन) तक मूल्यांकन होगा।
101 दिन तक चलेंगे अन्य सेमेस्टर
दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की नियमित कक्षाएं 24 नवंबर से 31 दिसंबर (38 दिन), 11 फरवरी
2017 से 28 फरवरी (18 दिन) और एक मार्च से 14 अप्रैल (45 दिन) कुल 101 दिन तक चलेंगी।
15 अप्रैल 2017 से 20 मई (36 दिन) तक प्रैक्टिकल और परीक्षाएं होंगी। 21 मई से 31 र्मई तक
मूल्यांकन होगा।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.