Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

28 May 2016

HPTU: एचपीसीईटी-2016 का रिजल्ट घोषित, देखें मैरिट।

HPTU: एचपीसीईटी-2016 का रिजल्ट घोषित, देखें मैरिट
हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
(एचपीसीईटी-2016) का परिणाम घोषित कर दिया है। बीटेक में
शिखर सूद ने 196.5 अंक लेकर प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है।

196 अंक के साथ वंशज शर्मा ने दूसरा, 192.5 अंक के साथ कमलदीप सिंह मान ने तीसरा
स्थान पाया। बी-फार्मेसी एलोपैथी में सोलन की आदिशी
बंसल ने 235 अंक लेकर प्रदेश में पहला, 207 अंक के साथ शिवम शर्मा ने दूसरा, 187.5 अंक लेकर भावना
ठाकुर ने तीसरा स्थान पाया।
बी-फार्मेसी आयुर्वेदा में भावना ठाकुर ने 187.5 अंक लेकर प्रदेश में टॉप किया है। 177
अंक के साथ मीनाक्षी ठाकुर ने दूसरा, जबकि 157 अंक लेकर अंकिता ने तीसरा
स्थान पाया। दिचलस्प बात है कि बिलासपुर की भावना ठाकुर पुत्री सुदर्शन ठाकुर ने
बी-फार्मेसी आयुर्वेदा में प्रदेश में पहला और बी-फार्मेसी
एलोपैथी में तीसरा स्थान पाया है।
टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने इसी माह की 14 तारीख को प्रदेश के 13
परीक्षा केंद्रों पर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लिया था। महज 13 दिन में रिजल्ट घोषित कर
यूनिवर्सिटी ने नया इतिहास रचा है। प्रवेश परीक्षा की मेरिट पर विद्यार्थियों को
प्रदेश के 43 महाविद्यालयों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी के लिए प्रवेश मिलेगा।
टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने 14 मई को
एचपीसीईटी-2016 लिया था। प्रदेश के 13 परीक्षा केंद्रों पर
5316 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। महज 13 दिन में जिसमें दो सार्वजनिक अवकाश
भी शामिल हैं, के रिकॉर्ड समय में यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित
किया है।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.