Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

30 May 2016

29 युवाओं ने दी आर्मी की लिखित परीक्षा।

29 युवाओं ने दी आर्मी की लिखित परीक्षा
हमीरपुर — आर्मी की लिखित परीक्षा पीजी कालेज अणु में आयोजित की गई। परीक्षा में एक युवक
अनुपस्थित रहा। लिखित परीक्षा में 30 युवाओं को कॉल लैटर जारी किए थे। भर्ती निदेशक कर्नल
रोहित कशुवाहा का कहना है कि आर्मी की लिखित परीक्षा में 29 युवाओं ने अपनी किस्मत
आजमाई।
इसमें जीडी के पांच, क्लर्क के 24 और टेक्निकल पद के एक युवक ने परीक्षा दी। हालांकि
क्लर्क परीक्षा में एक युवक अनुपस्थित रहा। गौर रहे कि लिखित परीक्षा में उन्हीं युवाओं को मौका
दिया गया था, जो आर्मी मेडिकल कालेज जालंधर में फिट पाए गए थे। वहीं, कर्नल रोहित कुशवाहा ने
बताया कि जो युवा लिखित परीक्षा में पास हो गए हैं और उन्हें डिस्पैच करना रह गया है। वे युवा 10
जून के बाद ही भर्ती निदेशक कार्यालय (हीरानगर) हमीरपुर आना सुनिश्चित करें। उधर, छोटी गडि़यों
के लिए दरें भेजने वाले इच्छुक पंजीकृत ठेकेदारों से आग्रह किया जाता है कि वे अपनी दरें 31 मई की
बजाय 15 जून तक सेना भर्ती कार्यालय हीरानगर में जमा करवा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.