Q.1 हिमाचल प्रदेश के किस मंदिर के विषय में ये धारणा है की देवी एक टांग से हीन हैं?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) हिडिंबा देवी
B) लक्षणा देवी
C) जखणी देवी
D) शक्ति देवी
Q.2 हिमाचल प्रदेश लोग सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे-
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) टी. वी. आर. टाटाचारी
B) दिग्विजय चन्द
C) ले. जनरल के. एस. कटोच
D) बी. सी. पाण्डेय
Q.3 प्रदेश का प्रथम डिप्टी चीफ कमिशनर किस व्यक्ति को बनाया गया-
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) श्रीमती विजय लक्ष्मी पंडित
B) ई. पेंड्रल मून
C) पं. गोरी प्रसाद
D) डॉ. परमार
Q.4 1967 से 1971 के बीच हिमाचल प्रदेश किस राज्य के उच्च न्यायालय के अधीनस्थ था-
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) दिल्ली
B) हरियाणा
C) पंजाब
D) महाराष्ट्र
Q.5 1963 में राष्ट्रीय जल सेना कैडेट इकाई की स्थापना प्रदेश के किस जिले में की गयी थी-
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) बिलासपुर
B) शिमला
C) ऊना
D) मण्डी
Q.6 थिरोट जल विद्युत परियोजना हिमाचल के किस जिले में स्थित है?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) सिरमौर
B) सोलन
C) लाहुल स्पीति
D) शिमला
Q.7 हिमाचल प्रदेश 'ग' श्रेणी का राज्य कब बना-
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) वर्ष 1950 में
B) वर्ष 1951 में
C) वर्ष 1952 में
D) वर्ष 1953 में
Q.8 हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर घोड़ा प्रजनन केंद्र है ?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) ज्योरी (शिमला)
B) नित्थर (कुल्लू)
C) लरी (लाहौल स्पीति)
D) ताल (हमीरपुर)
Q.9 1946 में अलग पहाडी राज्य के निर्माण का आह्वान करने वाला प्रथम कौन था ?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
(A) डॉ. वाय. एस. परमार
(B) शिवानंद रामौल
(C) पं पदम देव
(D) ठाकुर हजारा सिंह
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
(A) डॉ. वाय. एस. परमार
(B) शिवानंद रामौल
(C) पं पदम देव
(D) ठाकुर हजारा सिंह
Q.10 हिमाचल प्रदेश का वह कौन सा जिला है जिसे 'हिमाचल की आर्थिक राजधानी' के रूप में जाना जाता है?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) मण्डी
B) शिमला
C) कुल्लू
D) सोलन
Q.11 क्षेत्रफल के आधार पर हिमाचल का दूसरा सबसे छोटा जिला कौन सा है?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) हमीरपुर
B) चम्बा
C) शिमला
D) बिलासपुर
Q.12 हिमाचल प्रदेश में मुख्य कितनी रेलवे लाइने हैं?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) 2
B) 3
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं
Q.13 नैना देवी मन्दिर किसने बनवाया था?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) दीप चन्द
B) वीर चन्द
C) आनंद चन्द
D) महान चन्द
Q.14 बिलासपुर का पुराना नाम क्या था ?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) ब्यासपुर
B) कहलूर
C) बिभास
D) इनमें से कोई नहीं
Q.15 ' हिमालयन बोडरलैंड ' पुस्तक किसने लिखी ?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) जगमोहन ब्लोखरा
B) राम राहुल
C) डी0 एन0 मजूमदार
D) मनमोहन सिंह
Q.16 ज्वालामुखी सन्धि के अन्तर्गत राजा संसार चन्द को काँगड़ा किले सहित कितने गाँव महाराजा रणजीत सिंह को देने पड़े थे ?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) 12
B) 66
C) 55
D) 37
Q.17 'झुग्गा आंदोलन' किस जिले से सम्बन्धित है?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) मंडी
B) कुल्लू
C) सोलन
D) बिलासपुर
Q.18 कुथ और ड्राय फ्रुट्स अनुसंधान इकाई हि.प्र. में किस स्थान पर स्थित है?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
(A) केलांग
(B) काजा
(C) टांडी
(D) उदयपुर
Q.19 ऊना का पुराना नाम था ?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) जस्वान् दूंन
B) जसवां
C) उस्वां
D) इनमें से कोई नहीं
Q.20 हिमाचल प्रदेश का एलोरा किसे कहा जाता है ?
HP Exams Adda-HPGK-2024/07
A) ताबो मठ (लाहौल स्पीति)
B) मसरूर मन्दिर (काँगड़ा)
C) मार्कण्डेय मन्दिर (बिलासपुर)
D) चौरासी मन्दिर (चम्बा)
Answer Key: HPGK Quiz-2024/07
Q.No | Answer | Q.No | Answer |
1 | C | 11 | D |
2 | C | 12 | B |
3 | B | 13 | B |
4 | A | 14 | A |
5 | A | 15 | B |
6 | C | 16 | B |
7 | B | 17 | D |
8 | C | 18 | A |
9 | D | 19 | A |
10 | D | 20 | C |
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.