Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

23 January 2026

टीजीटी के 94 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 15 फरवरी तक भेजें आवेदन




 प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन-मेडिकल और मेडिकल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती जॉब ट्रेनी आधार पर की जाएगी। ये पद हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, हमीरपुर अथवा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला से अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से भरे जाएंगे। अभ्यर्थियों का चयन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पत्र दिनांक 28 अगस्त, 2017 में निर्धारित मापदंडों के अनुरूप किया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। टीजीटी आट्र्स 43 पद, टीजीटी नॉन

मेडिकल 34 पद, टीजीटी मेडिकल 17 पद विभिन्न दिव्यांग श्रेणियों जैसे दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, ऑर्थोपेडिकली दिव्यांग, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर, विशिष्ट अधिगम अक्षमता, मानसिक बीमारी एवं बहुविकलांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए, बीकॉम, बीएससी के साथ बीएड उत्तीर्ण की हो और साथ ही टेट पास किया हो। पात्र अभ्यर्थी अपना पूर्ण विवरण निर्धारित बायोडाटा फार्म में भरकर, आवश्यक प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित निदेशक, स्कूल शिक्षा निदेशालय, लालपानी शिमला के पते पर 15 फरवरी तक भेज सकते हैं। बायोडाटा फार्म विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। साक्षात्कार की तिथि पात्र अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट, बुलावा पत्र एवं समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित की जाएगी।




👉पूरी अधिसूचना और आवेदन प्रपत्र यहां से डाऊनलोड करें

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.