Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

24 August 2023

जिला चंबा में भाषा अध्यापकों की बैचवाइज़ भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, विभिन्न जिलों के उम्मीदवार भी हो सकते शामिल

हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग चंबा उपनिदेशक कार्यालय द्वारा भूतपूर्वक सैनिकों के आश्रितों के लिए भाषा अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी


की गई हैं । इस भर्ती में विभिन्न जिलों के उम्मीदवार भी निर्धारित तिथि के अनुसार आवेदन कर सकते हैं । इस भर्ती के लिए काउंसलिंग 15 और 16 सितम्बर 2023 को कार्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। 

पदों का विवरण:

कुल पद :10

श्रेणीपद बैच
GEN (WEXSM)52007
SC (WEXSM)22010
OBC (WEXSM)22009
ST12011

काउंसलिंग तिथियां:

जिला काउंसलिंग तिथि
चंबा,कांगड़ा, ऊना,शिमला,बिलासपुर,और कुल्लू15 सितम्बर 2023 (10:00 बजे से 5:00 बजे तक)
हमीरपुर,मंडी,सोलन,सिरमौर,किन्नौर और लाहौल स्पीति16 सितम्बर 2023 (10:00 बजे 5:00 बजे तक )

अन्य विवरण के लिए नीचे दिए गए लिंक से पूरी अधिसूचना डाउनलोड करें

👉Download Full Notification Here 

👉Download R & P Rules Here


Latest Updates:







No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.