हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा कंडक्टर भर्ती पोस्ट कोड 1031 के लिए दिनांक 24/09/2022 को अधिसूचना संख्या 38-5/2022 के तहत रिक्त 360 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, इसके उपरांत उपरोक्त पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला द्वारा दिनांक 04/04/2023 को अधिसूचना संख्या 4/4-2023 जारी कर आवेदन आमंत्रित किए थे ।
लोक सेवा आयोग शिमला द्वारा 988 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिन उम्मीदवारों ने आवेदन शुल्क जमा नही करवाया है, जिसके चलते इन उम्मीदवारों को 7 दिन के अंदर ( 25/08/2023 से 31/08/2023 तक) लोकसेवा आयोग के पोर्टल पर शुक्ल जमा करवाना होगा अन्यथा उनका आवेदन पत्र रद्द समझा जाएगा । अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से पूरी सूची डाउनलोड करेंDownload List Of Rejected candidates Conductor Post Code 1031
*******News Source HPPSC Shimla******
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.