Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

28 April 2021

शहीद दिवस कब मनाया जाता है ? 30 जनवरी या 23 मार्च(Comment your Answer))

 शहीद दिवस यानि कि एक ऐसा दिन जब पूरा देश इसकी रक्षा के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है। भारत में शहीद दिवस 2 दिन मनाया जाता है। पहला 30 जनवरी और दूसरी बार 23 मार्च को ।

शहीद दिवस (30 जनवरी)

महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध नाम है। महात्मा गांधी जिन्हें 'राष्ट्र के पिता' के नाम से भी पुकारा जाता है।


 1948 में 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी। ऐसे में 'बापू' के सम्मान के लिए, हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है।

 शहीद दिवस (23 मार्च)



हमारे देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तीनों नायक- भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजी हुकूमत ने 23 मार्च को ही फांसी पर लटका दिया गया था। ये तीनों ही भारत के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। भारत के इन नवयुवकों ने बापू से अलग रास्ता अपनाया था लेकिन यह देश के कल्याण के लिए था। इतनी कम उम्र में इस बहादुरी के साथ देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले इन सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए ही 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है।

कृपया इस पोस्ट से सम्बंधित अपने सुझाव कमैंट्स के माध्यम से हमें जरूर बताएं

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.