हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के माध्यम से जिला ऊना में भाषा अध्यापकों के 04, शास्त्री अध्यापक के 03 तथा कला अध्यापक के 03 पदों को भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से बैच आधार पर जिला स्तर पर भरा जाना है। जिला रोजगार कार्यालय ऊना/अम्ब/हरोली एवं बंगाणा द्वारा जिन अभ्यर्थियों के नाम बैच आधार पर (अनुबन्ध पर) भरने हेतू प्रायोजित (Sponsored) किये गये हैं उनकी काउंसलिंग क्रमशः दिनांक 11.05.2021 तथा 12.05.2021 को ठीक 10 बजे उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना
के कार्यालय में होगी। अभ्यार्थियों की सूचि Bio Data Form तथा काउंसलिग सम्बधी संपूर्ण जानकारी के लिए पूरी अधिसूचना नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें ।पूरी अधिसूचना यहां से डाउनलोड करे
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.