Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

22 May 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-21( Based on Current Affairs)

Q.1 हाल ही में किस राज्य में खतरनाक वायरस 'निपाह' ने दस्तक दी है ?
HP Exams Adda
(a) कर्नाटक
(b) केरल✔
(c) तमिलनाडु
(d) हरियाणा

Q.2 ‘माई जर्नी फ्रॉम मार्कसिस्म-लेनिनिज्म टू नेहरूवियन सोशलिज्म’ के लेखक कौन है?
HP Exams Adda
(a) सी.एच. हनुमंथा राव✔
(b) जी. एच. हनुमंथा राव
(c) चेतन भगत
(d) पी.ए. राघवन

Q.3 20 मार्च 2018 को जारी किताब ‘परमवीर परवाने’ के लेखक कौन हैं?
HP Exams Adda
(a) डॉ. प्रभाकांत द्विवेदी
(b) सलिल विश्नोई
(c) डॉ. प्रभा किरन जैन✔
(d) कैप्टन होशियार सिंह

Q.4 10 मार्च, 2018 को संपन्न हॉकी टूर्नामेंट 27वां सुल्तान अजलान शाह कप, 2018 का खिताब किस देश ने जीत लिया?
HP Exams Adda
(a) भारत

(b) ऑस्ट्रेलिया✔
(c) इंग्लैंड
(d) मलेशिया

Q.5 हाल ही में किसे 26वें पी.सी. चंद्र पुरस्कार, 2018 से सम्मानित किया गया?
HP Exams Adda
(a) लता मंगेशकर
(b) शर्मिला टैगोर
(c) आशा खेमका
(d) आशा भोसले✔

Q.6 हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने किसको राजकपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की?
HP Exams Adda
(a) अमिताभ बच्चन
(b) अनुपम खेर
(c) धर्मेंद्र✔
(d) मिथुन चक्रवर्ती

Q.7 11 मई, 2018 को के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित 27वां बिहारी पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
HP Exams Adda
(a) विजय वर्मा✔
(b) डॉ. सत्य नारायण
(c) ओम थानवी
(d) भगवती लाल व्यास

Q.8 हाल ही में संपन्न फॉर्मूला वन कार रेस स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स, 2018 का खिताब किसने जीता?
HP Exams Adda
(a) वाल्टेरी बोट्टास
(b) लुईस हैमिल्टन✔
(c) सेबेस्टियन वेट्टल
(d) डैनियल रिक्कीआर्डो

Q.9 25 मार्च, 2018 को लखनऊ में संपन्न 8वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप (ए डिविजन), 2018 का खिताब किसने जीत लिया?
HP Exams Adda
(a) रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB)
(b) पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (PSPB)
(c) एयर इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (AISPB)
(d) हॉकी पंजाब✔

Q.10 1 मई से 30 जून, 2018 तक किस राज्य में मेरा गांव-स्वस्थ गांव अभियान संचालित किया जाएगा?
HP Exams Adda
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान✔

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.