Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

22 May 2018

सामान्य विज्ञान Quiz-SC-06

Q.1 परमाणु बम का विकास किसने किया था ?
HP Exams Adda-SC-06
A) वर्नर वॉन ब्रॉन
B) जे . रॉबर्ट ओपेनहीमर✔
C) एडवर्ड टेलर
D) सैमुएल कोहेन

Q.2 हेमेटाइट अयस्क है ?
A) ऐलुमिनियम का
B) कॉपर का
C) आयरन का✔
D) इनमें से कोई नहीं

Q.3 संतानों की भ्रूणीय अवस्था में माता के गर्भाशय के अंदर ही रक्त का थक्का बनने से मृत्यु हो जाती है इस रोग की " इरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस " कहा जाता है । इसका कारण है ?
HP Exams Adda-SC-06
A) पिता का Rh+ तथा माता का Rh+ होना
B) पिता का Rh - तथा माता का Rh+ होना

C) पिता का Rh - तथा माता का Rh - होना
D) पिता का Rh+ तथा माता का Rh - होना✔

Q.4 प्रकाश् की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ?
HP Exams Adda-SC-06
A) काँच✔
B) निर्वात
C) जल
D) वायु

Q.5 OF₂ में ऑक्सीजन का ऑक्सीकरण अंक है ?
HP Exams Adda-SC-06
A) 0 . 3
B) 3
C) 0 . 1
D) 2✔

Q.6 थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है ?
HP Exams Adda-SC-06
A) तापमान को मापना
B) तापमान को बढाना
C) तापमान को स्थिर रखना✔
D) ताप को विद्युत् में बदलना

Q.7 क्लोरीन बुझे चूने के साथ प्रतिक्रिया करके बनती है ?
HP Exams Adda-SC-06
A) जिप्सम
B) प्लास्टर ऑफ पेरिस
C) कैल्सियम क्लोराइड
D) ब्लीचिंग पॉउडर✔

Q.8 क्यूरी किसकी इकाई का नाम है ?
HP Exams Adda-SC-06
A) रेडियोधर्मिता✔
B) तापक्रम
C) ऊष्मा
D) ऊर्जा

Q.9 रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?
HP Exams Adda-SC-06
A) अधिवृक्क✔
B) अवटु
C) थाइमस
D) पीत पिण्ड

Q.10 PH मूल्यांक दर्शाता है 
HP Exams Adda-SC-06 A)नेगेटिव से फोटो बनाने के काम में ला जाने वाले रसायन की गुणवता
B) किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक✔
C) भूकम्प की तीव्रता का मूल्यांक
D) दूध की शुद्धता का मूल्यांक

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.