Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

10 June 2017

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 10 जून 2017

 प्रिय पाठकों
               HP Exams Adda में आपका स्वागत है।

Q.1 हिमाचल प्रदेश का पहला अंडरग्राउंड डस्टबिन वाला शहर कौन सा है ?
HP Exams Adda ( 10 जून 2017)
A) शिमला
B) हमीरपुर
C) कसौली
D) धर्मशाला✔

Q.2 औदुम्बर शासकों के सिक्कों  पर निम्न में से किसकी आकृति पाई जाती है?
HP Exams Adda ( 10 जून 2017)
A) मोर
B) शंक

C) त्रिशूल✔
D) हाथी

Q.3 मोहमद सिंह गौरी के समय चम्बा का शासक कौन था ?
HP Exams Adda ( 10 जून 2017)
A) साहिल वर्मन
B) मेरु वर्मन
C) विजय वर्मन✔
D) मुसान वर्मन

Q.4 शिमला में भारत छोड़ो आंदोलन का संचालन किसने किया था?
HP Exams Adda ( 10 जून 2017)
A) अमृत कौर✔
B) बाबा कांशी राम
C) चौधरी समरेश जंग
D) सोमनाथ सिंह

Q.5 HPCA का गुम्मा क्रिकेट स्टेडियम निम्न में से कौन से जिले में है?
HP Exams Adda ( 10 जून 2017)
A) कुल्लू
B) धर्मशाला
C) मण्डी
D) शिमला✔

Q.6 PGI का सेटेलाइट सेंटर निम्न किस स्थान पर खुलेगा ?
HP Exams Adda ( 10 जून 2017)
A) कुल्लू
B) शिमला
C) मण्डी
D) ऊना✔

Q.7 हाल ही में काँगड़ा जिले का कौन सा व्यक्ति सेना में लेफ्टिंनेट जनरल बना?
HP Exams Adda ( 10 जून 2017)
A) प्रदीप कुमार
B) राजेन्द्र राणा
C) रविंदर जरियाल
D) जगदीप कुमार✔

Q.8 महाभारत के पात्र भीम के पुत्र घटोत्कच का जन्म किस जिले में हुआ था? 
HP Exams Adda ( 10 जून 2017)
A) किन्नौर
B) कुल्लू✔
C) मण्डी
C) शिमला

Q.9 हिमाचल प्रदेश के किस जिले में "दरन घाटी वन्यजीव विहार" स्थित है ?
HP Exams Adda ( 10 जून 2017)
A) शिमला✔
B) किनौर
C) बिलासपुर
D) मंडी

Q.10 हिमाचल प्रदेश में कुल कितनी तहसीलें है ?
HP Exams Adda ( 10 जून 2017)
A) 140 तहसीलें
B) 158 तहसीलें✔
C) 161 तहसीलें
D) 165 तहसीलें

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.