Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

20 January 2017

General Awareness Important Questions.

Dear Aspirants,
General Awareness questions which are important for upcoming exams.

Q1. औरत और बच्चों के विकास मंत्रालय द्वारा कौन से दिन को 'बालिका दिवस' (लड़की दिवस) रूप में घोषित किया गया है?
(a) 20 अप्रैल
(b) 24 जनवरी
(c) 9 अक्टूबर
(d) 27 दिसंबर




Q2. बोधगया प्राचीन ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का एक शहर है. यह _____ में स्थित प्रमुख पर्यटक आकर्षण में से एक है.
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड
(c) असम
(d) बिहार

Q3. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस दिन विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया था?
(a) 1 मई
(b) 3 मई
(c) 10 मई
(d) 20 जून

Q4. गुजरात सरकार ने किस समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया है?
(a) सिखों
(b) जैन
(c) बुद्ध धर्म
(d) मुसलमान

Q5. चीन, पूर्वी एशिया में एक साम्यवादी देश, दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है. चीन की मुद्रा क्या है?
(a) येन
(b) टका
(c) रॅन्मिन्बी
(d) डॉलर

Q6. निम्नलिखित में से अतुल्य भारत अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर कौन है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) नरेंद्र मोदी
(c) शिवराज सिंह चौहान
(d) दीपिका पादुकोण

Q7. राज्यसभा ने 2014 में देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के रोलआउट की सुविधा के लिए ______________ संविधान संशोधन विधेयक पारित कर दिया है.
(a) 142वां
(b) 162वां
(c) 122वां
(d) 152वां

Q8. निम्नलिखित भारतीय भाषाओं में से किसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा सबसे प्राचीन और पारंपरिक भाषाओं में शामिल किया गया है?
(a) हिंदी
(b) मैथिली
(c) संस्कृत
(d) पंजाबी

Q9. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में जी -20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी?
(a) चीन
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) रूस

Q10. भारत ______ में स्थित परमाणु रिसर्च (सर्न) के लिए यूरोपीय संगठन का एसोसिएट सदस्य राज्य बन गया है
(a) बेसल                    
(b) न्यूयॉर्क
(c) जिनेवा
(d) लंडन

Q11. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य फ्लाई ऐश के उपयोग नीति अपनाने के वाल देश का पहला राज्य बन गया है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) असम
(d) गुजरात

Q12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में ________________ की शुरुआत की है जो कि रियायती मूल्य पर किसानों को सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप प्रदान करेगा.
(a) मुख्य उद्देश्य योजना
(b) जीवन सर्व योजना
(c) सर्व सुंदर योजना
(d) सौर सुजला योजना

Q13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुदाय से उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के लिए कहाँ पर अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के केंद्र का शुभारंभ किया है?
(a) लुधियाना, पंजाब
(b) रायपुर, छत्तीसगढ़
(c) पुरी, ओडिशा
(d) दरभंगा, बिहार

Q14. उस भारतीय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी का नाम क्या है जिसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के (आईओसी) एथलीट 'आयोग के एक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) साइना नेहवाल
(b) पीवी सिंधू
(c) ज्वाला गुट्टा
(d) अश्विनी पोनप्पा

Q15. 2016 में प्रत्येक नोबेल पुरस्कार 8 लाख क्रोना, या $ 930.000 का होगा, क्रोना कहाँ की मुद्रा है?
(a) नॉर्वे          
(b) डेनमार्क
(c) स्वीडन
(d) दक्षिण अफ्रीका

S1. Ans.(b)

S2. Ans.(d)

S3. Ans.(b)

S4. Ans.(b)

S5. Ans.(c)

S6. Ans.(b)

S7. Ans. (c)

S8. Ans.(c)

S9. Ans.(a)

S10. Ans.(c)

S11. Ans.(b)

S12. Ans.(d)

S13. Ans.(a)

S14. Ans.(a)

S15. Ans.(c)

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.