Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

11 October 2016

General Awareness. Important questions for competitive Exams.

Q1. यदि बिजली के प्रतिरोध को कम करना है, तो प्रतिरोध की संख्या को________________ में जोड़ा जाना चाहिए.
(a) शृंखला
(b) समानांतर
(c) मिश्रित व्यवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं

Q2.कंप्यूटर से संबंधित है, 'वेटवेयर'क्या है?
(a) कंप्यूटर प्रोग्राम्स
(b) सिर्किटरी
(c) मानव मस्तिष्क
(d) रासायनिक भंडारण उपकरण

Q3.इंदिरा गोस्वामी, प्रसिद्ध संपादक, कवि, विद्वान और लेखक ने कौन सी भाषा में ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता?
(a) बंगाली
(b) ओड़िया
(c) असमिया
(d) हिंदी
Q4.समताप मंडल में पराबैंगनी विकिरण किसके द्वारा अवशोषित किये जाते हैं.
(a) SO2
(b) ओजोन
(c) ऑक्सीजन
(d) आर्गन
Q5.एक ही तत्व के सभी आइसोटोप__________ वाले है?
(a) विभिन्न परमाणु संख्या और विभिन्न परमाणु भार
(b) विभिन्न परमाणु संख्या और एक ही परमाणु भार
(c) एक ही परमाणु संख्या लेकिन विभिन्न परमाणु द्रव्यमान
(d) एक ही परमाणु संख्या और परमाणु द्रव्यमान
Q6.नाइट्रिक एसिड किसके साथ प्रतिक्रिया नहीं करता
(a) सोना
(b) तांबा
(c) ज़िंक
(d) लोहा
Q7.नंदा देवी शिखर ________________ राज्य में स्थित है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) सिक्किम
Q8.निम्नलिखित में से किस उद्योग को सनराइज उद्योग के नाम से जाना जाता है?
(a) लोहा और स्टील
(b) सूती वस्त्र
(c) सूचान प्रौद्योगिकी
(d) चाय और कॉफी
Q9.बिजली के हीटर में प्रयुक्त होने वाला तत्व है:
(a) टंगस्टन
(b) निक्रोम
(c) पीतल
(d) स्टील
10.पेल्लाग्र और स्कर्वी क्रमश: किन विटामिनों की कमी के कारण होता है?
(a) विटामिन C and विटामिन D
(b) विटामिन B-12 औरविटामिन C
(c) विटामिन C औरविटामिन A
(d) विटामिन A औरविटामिन B-12
Q11.भारत में वित्त आयोग कौन नियुक्त करता है?
(a) गवर्नर, आर.बी.आई
(b) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) केंद्रीय वित्त मंत्री
Q12.भारत के निम्नलिखित राज्यों में ________ में सबसे कम जन्म दर है।
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
Q13.सार्क के सचिवालय____________ में स्थापित है.
(a) वाशिंगटन
(b) काठमांडू
(c) हेग
(d) नई दिल्ली
Q14.हिमालय की सबसे बाहरी श्रेणी को _________ कहा जाता है.
(a) काली
(b) शिवालिक
(c) देहरादून
(d) कुमाऊं
Q15.आम तौर पर भारतीय पुनर्जागरण का पिता कौन माना जाता है?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) राजा राममोहन राय
(c) महात्मा फुले
(d) एम.जी. रानाडे
Solutions
S1. Ans.(b)
S2. Ans.(c)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(b)
S5. Ans.(c)
S6. Ans.(a)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(c)
S9. Ans.(b)
S10. Ans.(b)
S11. Ans.(c)
S12. Ans.(a)
S13. Ans.(b)
S14. Ans.(b)
S15. Ans.(b)

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.