Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

4 September 2016

History Quiz based on Upcoming Competitive Exams.

Q1. भारत में मुग़ल साम्राज्य की स्थापना कब की गई थी?
(a)महान अकबर
(b) ज़ाहिर-उड़-दिन बाबर
(c) शाहाजाहाँ
(d) औरंग्ज़ेब



Q2. जब अकबर छोटा था टैब उसका संरक्षक कौन था?
(a) हेमू
(b) फैजी
(c) अबुल फज़ल
(d) बैरम खान

Q3. मुगल साम्राज्य के पतन के दौरान जाटों को एक राजनीतिक ताकत में किसके द्वारा आयोजित किया गया था?
(a) सूरज मई
(b) चुरुमन
(c) राजाराम
(d) बदन सिंह

Q4. गदर पार्टी का नेता कौन था?
(a) भगत सिंह
(b) लाला हरदयाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) वी डी सावरकर

Q5. निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम क्या है?
1. अगस्त प्रस्ताव
2. आईएनए ट्रायल
3. भारत छोड़ो आंदोलन
4. रॉयल भारतीय नौसेना विद्रोह रेटिंग
निम्नलिखित कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए
कूट:
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 3, 1, 4, 2

Q6. 1927 के साइमन कमीशन का बहिष्कार किया था क्योंकि
(a) आयोग में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था
(b) इसने मुस्लिम लीग का समर्थन किया था
(c) कांग्रेस का मानना था कि भारत के लोग स्वराज के हकदार हैं
(d) वहाँ के सदस्यों के बीच मतभेद थे

Q7. रैयतवारी निपटान ब्रिटिशों द्वारा किसकी प्रेसीडेनसी में आरंभ की गई थी?
(a) बंगाल प्रेसीडेनसी
(b) मद्रास प्रेसीडेनसी
(c) बॉम्बे प्रेसीडेनसी
(d) मद्रास और बॉम्बे प्रेसीडेनसी

Q8. ब्रिटिश 1765 में दीवानी के अनुदान के बाद सबसे पहले निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय जनजाति के संपर्क में आये?
(a) गैरोस
(b) खासिस
(c) कुकीस
(d) तिप्पेराह्स

Q9. निम्नलखित में से कौन सा सुमेलित है?
(a) बक्सर की लड़ाई: मीर जाफर बनाम क्लाइव
(b) वान्दिवाश की लड़ाई: फ्रेंच बनाम ईस्ट इंडिया कंपनी
(c) चिल्लिंवाला की लड़ाई : डलहौजी बनाम मराठा
(d) खरदा की लड़ाई: निजाम बनाम ईस्ट इंडिया कंपनी

Q10. पहला भारतीय शासक जो सहायक गठबंधन में शामिल था-
(a) नवाब अवध
(b) हैदराबाद का निजाम
(c) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(d) त्रावणकोर का राजा

Q11. कार्नवालिस द्वारा बंगाल में शुरू किए गए स्थायी समाधान को किस नाम से जाना जाता है
(a) रैयतवारी प्रणाली
(b) महालवारी प्रणाली
(c) जमींदारी प्रणाली
(d) इक्तादारी प्रणाली

Q12. अपने प्रशासन में पश्चिमी तरीकों को लागू करने वाले पहले भारतीय शासक कौन था?
(a) हैदर अली
(b) टीपू सुल्तान
(c) मुर्शीद कुली खान
(d) मल्हार राव होल्कर

Q13. 1857 का विद्रोह विफल रहा है, जिसका मुख्य कारण था
(a) ब्रिटिश साम्राज्य के बेहतर संसाधन
(b) यह खराब आयोजित किया गया था और विद्रोहियों का कोई आम आदर्श नहीं था
(c) इसमें राष्ट्रवाद की भावना बहुत कम थी
(d) यह स्थानबद्ध, प्रतिबंधित छितराया हुआ था

Q14. किसने कहा था “यदि पत्थर की पूजा करने से किसी को भगवान मिल सकते हैं तो में एक पहाड़ की पूजा करूँगा " :
(a) कबीर
(b) नानक
(c) तुकाराम
(d) चैतन्य
Q15. निम्नलिखित में से किस गुरु ने पंजाबीयों में बोली जाने वाली भाषा के लिए गुरमुखी लिपि की सुरुआत किसने की थी?
(a) गुरु नानक
(b) गुरु अंगद
(c) गुरु अमरदास
(d) गुरु रामदास
उत्तर

S1. Ans.(b)

S2. Ans.(d)

S3. Ans.(d)

S4. Ans.(b)

S5. Ans.(a)

S6. Ans.(a)

S7. Ans.(d)

S8. Ans.(b)

S9. Ans.(b)

S10. Ans.(b)

S11. Ans.(c)

S12. Ans.(b)

S13. Ans.(b)

S14. Ans.(a)

S15. Ans.(b)

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.