Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

4 September 2016

Important Questions on Science in Hindi Language.

Q1. एनेस्थीसिया में आमतौर पर कौन सी गैस का प्रोयग किया जाता है?
(a) मीथेन
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन पेरोक्साइड

Ans.(b)


Q2. अल्ट्रासोनिक कितनी आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगें हैं—
(a) 20,000 Hz से अधिक
(b) 10,000 Hz से कम
(c) 1000 Hz के समान
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

Q3. एक लोहे के गेंद का पृत्वी पर भार 10कि.ग्रा है, तो अन्तरिक्ष में इसका भार होगा:
(a) 10कि.ग्रा से कम
(b) 10 कि.ग्रा से अधिक
(c) ठीक 10 कि.ग्रा
(d) जीरो

Ans.(d)

Q4. एक डेंटिस्ट द्वारा मरीजों के दाँतों की जांच करने के लिए किस शीशे का प्रयोग किया जाता है?
(a) नतोदर
(b) उत्तल
(c) साधारण
(d) बेलनाकार

Ans.(a)

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा तरल प्रदार्थ गर्मी का सबसे अच्छा परिचालक है?
(a) मरकरी
(b) पानी
(c) ईथर
(d) बेंजीन

Ans.(a)

Q6. किस स्तर से ऊपर ध्वनी को खतरनाक ध्वनि प्रदुषण माना जाता है?
(a) 30 dB
(b) 40 dB
(c) 60 dB
(d) 80 dB

Ans.(d)

Q7. ट्यूब लाइट भरी होती है—
(a) सोडियम वेपर से
(b) कम दबाव पर आर्गन गैस
(c) कम दबाव पर मरकरी वेपर
(d) मर्कुरिकऑक्साइड और आर्गन गैस

Ans.(d)

Q8. निम्नलिखित में से किस में क्लोरोफिल नहीं होता?
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) ब्रायोफाइट्स
(d) टेरिडोफाइट

Ans.(b)

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व उपधातु है?
(a) आर्सेनिक
(b) पोलोनियम
(c) एल्युमीनियम
(d) दोनों (a) और (b)

Ans.(d)

Q10. किस प्रकार के कोयले में कार्बन का प्रतिशत सबसे अधिक होता है?
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) एंथ्रेसाइट

Ans.(d)

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व पर्यावरण में मुक्त अवस्था में पाया जाता है?
(a) सोना
(b) सोडियम
(c) एल्युमीनियम
(d) ताम्बा

Ans.(a)

Q12. स्टेनलेस स्टील में क्या पाया जाता है?
(a) Fe + Cr + Ni
(b) Fe + Ni + Cu
(c) Fe + Cr + Cu
(d) Fe + C + Ni

Ans.(a)

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा एक मिश्रण नहीं है?
(a) ग्रेफाइट
(b) गिलास
(c) ब्रास
(d) स्टील

Ans.(a)

Q14. धान की फसलों के लिए कौन से बायोफ़र्टिलाइज़र का प्रयोग किया जाता है?
(a) नीले हरे शैवाल
(b) रहिज़ोबियम प्रजाति
(c) फफूंद जड़ कवक
(d) एजोटोबैक्टर प्रजाति

Ans.(a)

Q15. बटर पेपर ............. वस्तु का एक उदाहरण है.
(a) एक पारदर्शी
(b) एक ट्रांस्लुसेंट
(c) एक अपारदर्शी
(d) एक चमकदार

Ans.(b)

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.