Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

10 July 2016

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी सामान्य-ग्यान।

प्रिय पाठकों,
आप सभी के लिए सामान्य-ज्ञान प्रश्नोत्तरी।


1. अपील की सुनवाई में ग्राम कचहरी में न्यूनतम पंचों की गणपूर्ति नियमतः क्या होगी चाहिए ?
(A) पाँच                    
(B) सात
(C) तीन
(D) नौ




2. भारतीय संविधन का अनुच्छेद-51। नागरिकों के मौलिक कत्र्तव्य से सम्बंधित है। किस संविधान संशोध्न से इसे लाया गया?
(A) 46वाँ संशोधन
(B) 42वाँ संशोधन
(C) 71वाँ संशोधन
(D) 73वाँ संशोध्न

3. 74वें संविधन संशोध्न का संबंध् निम्नलिखित में किस संस्था से है ?
(A) ग्राम-पंचायत
(B) नगरपालिकाएँ
(C) जिला परिषद
(D) कृषि उत्पाद बाजार समितियाँ

4. हाल में आंध्रप्रदेश प्रदेश से अलग कर एक नये राज्य तेलंगाना का गठन हुआ है। इससे भारतीय संविधन की किस सूची में परिवर्तन होता है ?
(A) अनुसूची - एक
(B) अनुसूची - सात की राज्य सूची
(C) अनुसूची - नौ
 (D) अनुसूची - दस

5. भारतीय संविधन का कौन-सा प्रावधन दल-बदल निरोध् से संबंध् रखता है ?
(A) अनुच्छेद 105
(B) दसवीं अनुसूची
(C) आठवीं अनुसूची
(D) इनमें से कोई नहीं

6. भारतीय संविधन की धारा 198 में धन-विधेयक पारित करने की विधी-प्रावधनित है। यदि विधान परिषद धन-विधेयक को रोक लेता है तथा इसे वापस करने से मना कर देता है, तो कितने दिनों बाद इस विधेयक को दोनों सदनों से पारित माना जाएगा ?
 (A) 7 दिन
 (B) 14 दिन
 (C) 21 दिन
 (D) 28 दिन

7. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधन-मण्डल का ऊपरी सदन या विधन परिषद नहीं है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

8. सामान्यतया विधन-मण्डल के ऊपरी सदन के सदस्यों की कुल संख्या निचले सदन की कुल संख्या की
(A) एक चैथाई होनी चाहिए।
(B) एक तिहाई होनी चाहिए।
(C) 1/5 होनी चाहिए।
(D) आधी होनी चाहिए।

9. निम्नलिखित में से कौन-सी राज्य पार्टी है ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) कम्यूनिस्ट पार्टी आॅपफ इण्डिया ;माक्र्सवादीद्ध
(D) बहुजन समाज पार्टी

10. प्रथम लोक सभा के स्पीकर कौन थे ?
(A) जी.वी. मावलंकर
(B) गुरदयाल सिंह ढिल्लों
(C) एम.ए. अयंगर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

11. फिजी की राजधनी कौन-सी है ?
(A) सूवा
(B) पोर्ट लुईस
(C) किंग्सटन
(D) पारामारिबों

12. ई.पू. दूसरी सदी मं शूद्रक ने ‘मृच्छकटिकम्’ नामक प्रसि( नाटक की रचना की, जो संस्कृत भाषा मंे था। मृच्छकटिकम् का अर्थ होता है
(A) छोटी चिडि़या
(B) मिट्टी की छोटी गाड़ी
(C) छोटी मछली
(D) इनमें से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) मिस्त्रा-काहिरा
(B) केन्या-नैरोबी
(C) सूडान-खार्तुम
(D) दक्षिण अफ्रीका-जोहानेसबर्ग

14. ‘दी गाईड’ उपन्यास के लेखक हैं
(A) आर.के. लक्ष्मण
(B) आर.के. सिंह
(C) आर.के. नारायण
(D) राज कपूर

15. हीरांकुड बाँध् किस नदी पर अवस्थित है ?
(A) दामोदर
(B) बराकर
(C) हुगली
(D) महानदी

उत्तर
1. (C)
2. (B)
3. (B)
4. (A)
5. (B)
6. (B)
7. (C)
8. (B)
9. (C)
10. (A)
11. (A)
12. (B)
13. (D)
14. (C)
15. (D)

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.