भारतीय राज्यव्यस्था सम्बंधित प्रश्नोत्तरी
1. निम्न में से कौन-सा/से वाक्य भारतीय संविधान में दिया गया है?
1. राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों का सदस्य नहीं होगा l
2. संसद राष्ट्रपति और दोनों सदनों की मिलकर बनेगी l
दिए गए कोड में से सही उत्तर का चयन करें :
कोड :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) केवल 2
2. निम्न में से कौन-सा ‘पंचशील’ का सिद्धांत नहीं है ?
(a) गुटनिरपेक्षता
(b) शान्ति पूर्ण सह-अस्तित्व
(c) एक-दूसरे की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान
(d) एक दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करना
3. जनहित याचिका की अवधारणा कहाँ से ली गयी है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) कनाडा
4. यदि भारत का प्रधानमंत्री उच्च सदन से सम्बन्ध रखता है तो,
(a) वह एक अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में मतदान करने में सक्षम नहीं होगा
(b) वह निचले सदन में बजट पर विचार प्रकट करने में सक्षम नहीं होगा
(c) वह केवल उच्च सदन में बयान दें सकते हैं
(d) उसे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के बाद छह महीने के भीतर निचले सदन सदस्यता लेनी होती l
5. भारत के संविधान की निम्नलिखित में से किस अनुसूचियों में दलबदल विरोधी प्रावधानों को सम्मिलित किया गया है?
(a) दूसरी अनुसूची
(b) पांचवीं अनुसूची
(c) आठवीं अनुसूची
(d) दसवीं अनुसूची
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
भारत के संविधान में संशोधन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है :
1. लोकसभा के द्वारा
2. राज्यसभा के द्वारा
3. राज्य विधायिका के द्वारा
4. राष्ट्रपति के द्वारा
निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1 और 2
7. भारतीय सर्वोच्च्य न्यायालय किसी कानून या तथ्य पर सलाह
(a) राष्ट्रपति की स्वयं की पहल पर
(b) यदि राष्ट्रपति ऐसी सलाह मांगता है तो
(c) यदि मामला नागरिकों के मौलिक अधिकारों से संबंधित हो
(d) यदि मुद्दा देश की एकता और अखंडता के लिए खतरे से जुड़ा हो तो
8. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक के द्वारा नहीं किया जाता है?
(a) लेखा परीक्षा और भारत की संचित निधि से सभी व्यय पर रिपोर्ट करना
(b) लेखा परीक्षा और आकस्मिकता निधि और लोक लेखा से सभी व्यय पर रिपोर्ट करना
(c) सभी व्यापार, विनिर्माण, लाभ और हानि सम्बंधित लेखा खातों पर रिपोट करना
(d) सार्वजनिक धन को प्राप्त करना और सार्वजनिक धन को जारी करना और सुनिश्चित करना की राजस्व सरकारी खजाने में रखा गया है
9. निम्नलिखित में से कौन कथन सही रूप से भारत के संविधान के चौथी अनुसूची वर्णन करता है?(a) इस सूची में संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण दिया गया है l
(b) इसमें संविधान में सूचीबद्ध भाषाओं को शामिल किया गया है l
(c) इसमें जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में प्रावधान हैं।
(d) यह राज्य सभा में सीटें आवंटित करता है
10. किस तरह से भारतीय संसद प्रशासन पर नियंत्रण रखता है?
(a) संसदीय समितियों के माध्यम से
(b) विभिन्न मंत्रालयों की परामर्शदात्री समितियों के माध्यम से
(c) प्रशासकों द्वारा समय-समय पर रिपोर्ट भेजी गयी रिपोट तैयार करना
(d) कार्यपालिका द्वारा रिट जारी करके
उत्तर
1. b
2. a
3. c
4. a
5. d
6. d
7. b
8. c
9. d
10. d
1. निम्न में से कौन-सा/से वाक्य भारतीय संविधान में दिया गया है?
1. राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों का सदस्य नहीं होगा l
2. संसद राष्ट्रपति और दोनों सदनों की मिलकर बनेगी l
दिए गए कोड में से सही उत्तर का चयन करें :
कोड :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) केवल 2
2. निम्न में से कौन-सा ‘पंचशील’ का सिद्धांत नहीं है ?
(a) गुटनिरपेक्षता
(b) शान्ति पूर्ण सह-अस्तित्व
(c) एक-दूसरे की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान
(d) एक दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करना
3. जनहित याचिका की अवधारणा कहाँ से ली गयी है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) कनाडा
4. यदि भारत का प्रधानमंत्री उच्च सदन से सम्बन्ध रखता है तो,
(a) वह एक अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में मतदान करने में सक्षम नहीं होगा
(b) वह निचले सदन में बजट पर विचार प्रकट करने में सक्षम नहीं होगा
(c) वह केवल उच्च सदन में बयान दें सकते हैं
(d) उसे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के बाद छह महीने के भीतर निचले सदन सदस्यता लेनी होती l
5. भारत के संविधान की निम्नलिखित में से किस अनुसूचियों में दलबदल विरोधी प्रावधानों को सम्मिलित किया गया है?
(a) दूसरी अनुसूची
(b) पांचवीं अनुसूची
(c) आठवीं अनुसूची
(d) दसवीं अनुसूची
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
भारत के संविधान में संशोधन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है :
1. लोकसभा के द्वारा
2. राज्यसभा के द्वारा
3. राज्य विधायिका के द्वारा
4. राष्ट्रपति के द्वारा
निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1 और 2
7. भारतीय सर्वोच्च्य न्यायालय किसी कानून या तथ्य पर सलाह
(a) राष्ट्रपति की स्वयं की पहल पर
(b) यदि राष्ट्रपति ऐसी सलाह मांगता है तो
(c) यदि मामला नागरिकों के मौलिक अधिकारों से संबंधित हो
(d) यदि मुद्दा देश की एकता और अखंडता के लिए खतरे से जुड़ा हो तो
8. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक के द्वारा नहीं किया जाता है?
(a) लेखा परीक्षा और भारत की संचित निधि से सभी व्यय पर रिपोर्ट करना
(b) लेखा परीक्षा और आकस्मिकता निधि और लोक लेखा से सभी व्यय पर रिपोर्ट करना
(c) सभी व्यापार, विनिर्माण, लाभ और हानि सम्बंधित लेखा खातों पर रिपोट करना
(d) सार्वजनिक धन को प्राप्त करना और सार्वजनिक धन को जारी करना और सुनिश्चित करना की राजस्व सरकारी खजाने में रखा गया है
9. निम्नलिखित में से कौन कथन सही रूप से भारत के संविधान के चौथी अनुसूची वर्णन करता है?(a) इस सूची में संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण दिया गया है l
(b) इसमें संविधान में सूचीबद्ध भाषाओं को शामिल किया गया है l
(c) इसमें जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में प्रावधान हैं।
(d) यह राज्य सभा में सीटें आवंटित करता है
10. किस तरह से भारतीय संसद प्रशासन पर नियंत्रण रखता है?
(a) संसदीय समितियों के माध्यम से
(b) विभिन्न मंत्रालयों की परामर्शदात्री समितियों के माध्यम से
(c) प्रशासकों द्वारा समय-समय पर रिपोर्ट भेजी गयी रिपोट तैयार करना
(d) कार्यपालिका द्वारा रिट जारी करके
उत्तर
1. b
2. a
3. c
4. a
5. d
6. d
7. b
8. c
9. d
10. d
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.