Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

28 May 2016

इस बार शिक्षक लेंगे हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा।

इस बार शिक्षक लेंगे हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा
पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा इस बार अध्यापक लेंगे। शिक्षा विभाग ने 100
से अधिक अध्यापक विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए दिए हैं। विभाग से पुलिस विभाग को
दी गई अध्यापकों की सूची के अनुसार इनकी नियुक्ति परीक्षा केंद्रों में बतौर पर्यवेक्षक
की गई है।

जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विजय सकलानी ने उच्च शिक्षा
उपनिदेशक से बैठक कर भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए अध्यापकों की सेवाएं लेने का
प्रस्ताव रखा था।
इस पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला
खनियारा, घनयारा, सकोह, बगली, मंदल, पासू, सराह, फरसेटगंज और कनेड़ स्कूल से
अध्यापकों और गैर अध्यापन कर्मचारियों की नियुक्ति की है।
उच्च शिक्षा उपनिदेशक की वेबसाइट पर इसकी सूची भी जारी कर दी है। कांस्टेबल भर्ती
की लिखित परीक्षा अब तक पुलिस विभाग के अधिकारी ही लेते आए हैं। इससे कई बार
अभ्यर्थी इस परीक्षा के संचालन पर सवाल खड़े करते आए हैं।
इसलिए इस बार पुलिस विभाग ने लिखित परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग से अध्यापकों
की तैनाती करने का फैसला लिया था। उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा कमल किशोर
गुप्ता ने बताया कि पुलिस विभाग की मांग के आधार पर अध्यापकों और गैर अध्यापन
कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.