Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

28 May 2016

अब 11वीं में 31 तक लें दाखिला।

अब 11वीं में 31 तक लें दाखिला
शिमला — सरकार ने 11वीं में दाखिला लेने की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है। इस फैसले से कई छात्रों
को राहत मिलने वाली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 मई को 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

किया था। इसके बाद 11वीं कक्षा में दाखिला शुरू हो गया था। विभाग ने 20 मई तक 11वीं कक्षा में
प्रवेश की अंतिम तारीख निर्धारित की थी, लेकिन कुछ विद्यार्थी इस तय तिथि में दाखिला नहीं
ले सके। कुछ छात्रों को समय पर सर्टिफिकेट नहीं मिल सके। कई विद्यार्थी दाखिले से अभी भी
वंचित रह गए है। हायर एजुकेशन के डायरेक्टर दिनकर बुराथोकी का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेशों के
बाद तारीख बढ़ा दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.