Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

26 May 2016

जूनियर आफिस असिस्टेंट का रिजल्ट।

जूनियर आफिस असिस्टेंट का रिजल्ट
शिमला — एचपीयू में जूनियर आफिस असिस्टेंट आईटी के पदों के लिए आयोजित किए गए पदों के लिए
करवाए गए टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से 13 मार्च
को टाइप, रिटन, स्क्रीनिंग टेस्ट करवाया गया था। विवि के कुलसचिव डा. पंकज ललित ने बताया

कि विवि प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों के रोल नंबर विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं,
लेकिन अपलोड किए रोल नंबर की केटागरी व सब-केटागरी में कुछ गलतियां हैं। इन गलतियों को सुधारने
के बाद विवि प्रशासन की ओर से शॉर्टलिस्ट किए गए नामों को फिर से नोटिफाइड किया गया है।
शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में जनरल यूआर केटागरी में 25089, 25319, 25385, 25657,
25938, 26545, 26924, 26980, 27166, 27578, 28140, 28190, 28200, 28338, 28665, 29062 और 29142
रोल नंबर शामिल हैं। जनरल स्पोर्ट्स पर्सन केटागरी में 27644, जनरल पीडब्ल्यूडी इंपायर्ड/लॉ विजन
केटागरी से 25773, 26108, 26768, जनरल वार्ड्स ऑफ फ्रीडम फाइटर केटागरी से 25230, 25898 और
26614 रोल नंबर शार्टलिस्ट किए गए हैं। अनुसूचित जाति बीपीएल/अंतोदय से 25400, 25697, 25941,
26571, 27637 और 27660, अनुसूचित जनजाति यूआर केटागरी से 26318, 28410 और 28724, ओबीसी
यूआर से 26978, 27886, 28597 और 29124 और ओबीसी बीपीएल व अंतोदय से 25602 और 27011 रोल नंबर
शार्टलिस्ट हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.