Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

26 May 2016

न्यायिक सेवा का परिणाम घोषित।

न्यायिक सेवा का परिणाम घोषित
शिमला — हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा
परीक्षा-2016 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इसके तहत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के
पद भरे जाने हैं।
उम्मीदवार मैरिट अनुसार सिविल जज (जूनियर डिविजन) के पदों पर चयनित
उम्मीदवारों के रोल नंबर 102514 तरुण वालिया, 100777 कुमारी रोजी दाहिया, 102752, रिषभ
कपूर, 100553 कुमारी दीपिका ठकरान, 100421 कुमारी विभूति बहुगुणा, 102678 पार्थ जैन, 101349
विशाल शामिल हैं। आयोग के सचिव ने जानकारी दी है कि संबंधित परिणाम आयोग की वेबसाइट पर
भी उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.