Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

25 May 2016

धर्मशाला — जिला पुलिस के रिक्त पदों पर महिला तथा पुरुष आरक्षियों की भर्ती के लिए 29 मई को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


धर्मशाला — जिला पुलिस के रिक्त पदों पर
महिला तथा
पुरुष आरक्षियों की भर्ती के लिए 29 मई को
लिखित
परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस
लिखित
परीक्षा में पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट को
पास करने वाले
13 हजार 395 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेजे
गए हैं। जिला

पुलिस के खाली पड़े आरक्षी पदों की भर्ती के
लिए 29 मई
को होने वाली परीक्षा के लिए प्रयास भवन
धर्मशाला
कालेज में 925501 से लेकर 925760 तथा
कालेज के आर्ट्स ब्लॉक
में 925762 से लेकर 926892 व धर्मशाला
कालेज भवन में 926893
से लेकर 927836 रोल नंबर वाले (केवल
महिलाएं) अभ्यर्थियों के
लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। बीएड
कालेज में
927837 से 928121 तथा इस कालेज के ही नए
भवन में 928122 से
लेकर 928836 रोल नंबर तक के अभ्यर्थी
परीक्षा देंगे। राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र धर्मशाला
में 928837 से
929358 तथा स्कूल के निर्माणाधीन भवन में
929359 से
929658 रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों के लिए
परीक्षा केंद्र
निर्धारित किया है। धर्मशाला के जीएसएस
स्कूल (मिडल/
नर्सरी) में 929659 से लेकर 929936, डाइट
धर्मशाला में 929937
से 930241 तथा इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में
930242 से लेकर
रोल नंबर 931695 तक के अभ्यर्थियों के लिए
परीक्षा केंद्र
निर्धारित किया है। पुलिस भर्ती की लिखित
परीक्षा
के लिए जिला के पालमपुर उपमंडल के तहत
विक्रम बतरा कालेज
में 931696 रोल नंबर से लेकर 932595,
केएलबी डीएवी गर्ल्ज
कालेज पालमपुर में 932596 से 933595,
डीएवी सीनियर
सेकेंडरी स्कूल 933596 से 934495 तथा सेंट
पॉल सीनियर
सेकेंडरी स्कूल 934496 से लेकर 935095 रोल
नंबर तक के
अभ्यर्थियों के लिए केंद्र निर्धारित किए हैं।
कृषि विवि
पालमपुर के सीओए ब्लॉक में 935096 से
935185, एग्रोनॉमी
डिपार्टमेंट में 935186 से 935360, ऑग्रेनिक
डिपार्टमेंट में
935361 से लेकर 935455, न्यू एग्जाम हाल में
935456 से 935855,
विवि के पटेल हाल में 935856 से 936055,
प्लेसमैंट हाल में
936056 से 936115 तथा विवि के खेल हाल में
936116 से लेकर
936595 तक के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
नेताजी सुभाष नर्सिंग
इंस्टीच्यूट समीप कालू दी हट्टी में 936596 से
937295,
जीजीडीएसडी कालेज राजपुर में 937296 से
937895 तथा
माउंट कार्मल स्कूल ठाकुरद्वारा में 937896 से
लेकर 938895
रोल नंबर तक के अभ्यर्थियों के लिए केंद्र
निर्धारित किए
हैं।
1 hr · Fr

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.