Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

25 May 2016

मंडी — शारीरिक भर्ती परीक्षा के बाद अब पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 मई को होगी। जिला पुलिस प्रशासन ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। 29 मई को सुबह 11 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा ली जाएगी।


मंडी — शारीरिक भर्ती परीक्षा के बाद अब
पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 मई
को होगी। जिला पुलिस प्रशासन ने इसका
शेड्यूल जारी कर दिया है। 29 मई को सुबह 11
से 12 बजे तक लिखित परीक्षा ली जाएगी।

लिखित परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने
सभी सेंटर सुंदरनगर शहर में ही बनाए हैं। जिला
पुलिस अधीक्षक प्रेम ठाकुर ने बताया कि
लिखित परीक्षा में 11020 अभ्यर्थी बैठेंगे,
जिसमें पुरुष कांस्टेबल के लिए 8447 और
महिला कांस्टेबल के लिए 2573 युवतियां
लिखित परीक्षा देंगी। इसके तहत सिरडा
इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में महिला
आरक्षी रोल नंबर 943701 से 946273 तक व
पुरुष आरक्षी 946274 से 947015 तक
लिखित परीक्षा देंगे। जबकि मॉडल वरिष्ठ
माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर में पुरुष
आरक्षी रोल नंबर 947016 से 948235 तक,
पंजाब वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीबीएमबी
कालोनी सुंदरनगर में पुरुष आरक्षी रोल नंबर
948236 से 949203 तक, राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक बाल पाठशाला सुंदरनगर में पुरुष
आरक्षी रोल नंबर 949204 से 949745 तक,
एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर में पुरुष
आरक्षी रोल नंबर 949746 से 951014 तक व
जेएलएन इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में पुरुष
आरक्षी रोल नंबर 951015 से 954720 तक
लिखित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के लिए
अभ्यर्थियों को अपने साथ नीला व काला
बाल पेन और कार्ड बोर्ड साथ लाना होगा। इन
सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को पौने
नौ बजे सुबह रिपोर्ट कर

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.