Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

25 May 2016

शिक्षा विभाग में 547 टीजीटी अध्यापकों को पीजीटी के खाली पदों पर पदोन्नत किया गया है।

शिमला — शिक्षा विभाग में 547 टीजीटी अध्यापकों को पीजीटी के खाली पदों पर पदोन्नत
किया गया है। विभिन्न विषयों के इन टीजीटी अध्यापकों को प्रोमोशन के साथ नया वेतनमान भी
दिया गया है। विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक में इनकी प्रोमोशन सूची जारी की गई है। इनको
10300-34800 का वेतनमान मिलेगा, जिसके साथ
4200 रुपए की ग्रेड-पे दी जाएगी। ये सभी टीजीटी
अध्यापक अलग-अलग विषयों में मास्टर डिग्री धारक हैं। इसमें इन्फार्मेशन प्रैक्टिस में 37, इंग्लिश में दो ,
हिंदी में तीन, हिस्ट्री में सात ,अर्थशास्त्र में एक, संस्कृत में एक, केमिस्ट्री में एक, मैथेमेटिक्स में एक पद
पर पदोन्नति के आदेश जारी हुए हैं। 494 खली पदों पर भी पदोन्नति आदेश जारी किए गए हैं। विज्ञान
अध्यापक संघ की ओर से टीजीटी से पीजीटी पदोन्नत करने के लिए सभी अध्यापकों को बधाई दी गई
है और साथ ही संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज पाल सिंह परिहार ने सरकार से आग्रह किया गया है
कि लेफ्टआउट केस जल्द निपटाएं व उन्हें भी पदोन्नति का लाभ दें। संघ ने पदोन्नति के लिए सरकार का
आभार जताया है।
पांच साल से रेगुलर होने का इंतजार
मार्च में अनुबंध आधार पर पांच साल पूरा कर चुके लेफ्टआउट प्रवक्ता भी नियमितीकरण की राह देख रहे
हैं। मनोज पाल ने सरकार को चेताया है कि यदि इस बारे में जल्द कोई आदेश जारी नहीं हुए तो आंदोलन
किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.