Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

24 May 2016

पुलिस लिखित परीक्षा: शिमला के युवा देखें अपना परीक्षा केंद्र।

पुलिस लिखित परीक्षा: शिमला के युवा देखें अपना परीक्षा केंद्र।

शिमला जिला भर की पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा शहर के आठ परीक्षा केंद्रों में
निर्धारित की गई है। 29 मई 2016 को होने वाली इस परीक्षा में 13 हजार से अधिक युवा
भाग लेंगे।

इस दौरान पुरूष वर्ग में करीब साढ़े पांच हजार और महिला वर्ग के लिए करीब साढ़े सात
हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा सुबह ग्यारह बजे से शुरू की जाएगी। इसके अलावा
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रो में एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है।
महिला वर्ग के लिए
परीक्षा केंद्र रोल नंबर
पोर्टमोर स्कूल 958601 से 959192
चैल्सी स्कूल 959193 से 959587
इंदिरा गांधी खेल परिसर 959588 से 960727
पूरूष वर्ग के लिए
एपीजी यूनिवर्सिटी 960728 से 962365
डीएवी लक्कड़ बाजार 962366 से 962765
एचपीयू 962766 से 965831
वाइब्रेशन हॉल 965832 से 966101
आइटीआई चौड़ामैदान 966102 से 966250

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.