एजुकेशन हवलदार की भर्ती पांच-छह को
हमीरपुर — आर्मी की एजुकेशन हवलदार की भर्ती शिमला में (रामपुर) पांच व छह जून को आयोजित
की जाएगी। भर्ती में हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर के साइंस व आर्ट्स संकाय के युवा भी भाग ले सकते हैं।
चयनित युवाओं के एडमिट कार्ड आर्मी की वेबसाइट पर लोड कर दिए गए हैं। युवा वेबसाइट से एडमिट
कार्ड निकालकर भर्ती स्थल पर सुबह पांच बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। भर्ती निदेशक हमीरपुर कर्नल
रोहित कुशवाहा ने बताया कि एजुकेशन हवलदार की भर्ती रामपुर में आयोजित की जा रही है। इसमें
हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला के साइंस व आर्ट्स संकाय के युवा भी भाग ले सकते हैं। साइंस संकाय
के युवाओं की पांच जून और आर्ट्स संकाय के युवाओं की छह जून को भर्ती आयोजित की जा रही है।
पंजीकृत युवाओं के एडमिट कार्ड आर्मी की वेबसाइट में डाल दिए गए हैं। इसलिए युवा वेबसाइट से
एडमिट कार्ड निकालकर भर्ती स्थल पर सुबह पांच बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। साथ ही युवा अपने सभी
मूल प्रमाण पत्र भी साथ लाना सुनिश्चित करें। बिना एडमिट कार्ड वाले युवाओं को मैदान में एंट्री
नहीं दी जाएगी।
हमीरपुर — आर्मी की एजुकेशन हवलदार की भर्ती शिमला में (रामपुर) पांच व छह जून को आयोजित
की जाएगी। भर्ती में हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर के साइंस व आर्ट्स संकाय के युवा भी भाग ले सकते हैं।
चयनित युवाओं के एडमिट कार्ड आर्मी की वेबसाइट पर लोड कर दिए गए हैं। युवा वेबसाइट से एडमिट
कार्ड निकालकर भर्ती स्थल पर सुबह पांच बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। भर्ती निदेशक हमीरपुर कर्नल
रोहित कुशवाहा ने बताया कि एजुकेशन हवलदार की भर्ती रामपुर में आयोजित की जा रही है। इसमें
हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला के साइंस व आर्ट्स संकाय के युवा भी भाग ले सकते हैं। साइंस संकाय
के युवाओं की पांच जून और आर्ट्स संकाय के युवाओं की छह जून को भर्ती आयोजित की जा रही है।
पंजीकृत युवाओं के एडमिट कार्ड आर्मी की वेबसाइट में डाल दिए गए हैं। इसलिए युवा वेबसाइट से
एडमिट कार्ड निकालकर भर्ती स्थल पर सुबह पांच बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। साथ ही युवा अपने सभी
मूल प्रमाण पत्र भी साथ लाना सुनिश्चित करें। बिना एडमिट कार्ड वाले युवाओं को मैदान में एंट्री
नहीं दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.