कंपार्टमेंट एग्जाम दस जून से
धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषयों व
श्रेणी सुधार की परीक्षा इस बार जून में ही आयोजित कर दी जाएंगी। शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को
बड़ी राहत प्रदान करते हुए 10 जून से दसवीं व जमा दो परीक्षाएं करवाने की डेटशीट जारी कर दी है।
परीक्षाएं सुबह व सायंकालीन दोनों सत्रों में करवाई जाएंगी। इसमें जमा दो की सुबह 8ः45 से 12 और
सायं एक बजकर 45 मिनट से पांच बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। दसवीं की परीक्षा 8ः45 से 12
बजे तक ही करवाई जाएगी। उधर बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10 जून से
परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 22 जून को
परीक्षा केंद्रों में ही होंगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर मनाही
होगी।
बारहवीं की डेटशीट
तिथि मॉर्निंग ईवनिंग
10 जून इंग्लिश म्यूजिक
11 जून गणित हिस्ट्री
13 जून केमिस्ट्री इकॉनोमिम्स
14 जून अकाउंटेंसी पब्लिक एड.
15 जून जियोग्राफी फैमिली साइंस
16 जून हिंदी साइकोलॉजी
17 जून फिजिकल एजु. आईपी
18 जून राजनीति विज्ञान फिलोस्पी
20 जून संस्कृत सोशोलॉजी
दसवीं की डेटशीट
तिथि विषय
10 जून अंग्रेजी
11 जून गणित
13 जून समाजिक विज्ञान
14 जून विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
15 जून हिंदी
16 जून संस्कृत
17 जून कला एवं संगीत
धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषयों व
श्रेणी सुधार की परीक्षा इस बार जून में ही आयोजित कर दी जाएंगी। शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को
बड़ी राहत प्रदान करते हुए 10 जून से दसवीं व जमा दो परीक्षाएं करवाने की डेटशीट जारी कर दी है।
परीक्षाएं सुबह व सायंकालीन दोनों सत्रों में करवाई जाएंगी। इसमें जमा दो की सुबह 8ः45 से 12 और
सायं एक बजकर 45 मिनट से पांच बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। दसवीं की परीक्षा 8ः45 से 12
बजे तक ही करवाई जाएगी। उधर बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10 जून से
परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 22 जून को
परीक्षा केंद्रों में ही होंगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर मनाही
होगी।
बारहवीं की डेटशीट
तिथि मॉर्निंग ईवनिंग
10 जून इंग्लिश म्यूजिक
11 जून गणित हिस्ट्री
13 जून केमिस्ट्री इकॉनोमिम्स
14 जून अकाउंटेंसी पब्लिक एड.
15 जून जियोग्राफी फैमिली साइंस
16 जून हिंदी साइकोलॉजी
17 जून फिजिकल एजु. आईपी
18 जून राजनीति विज्ञान फिलोस्पी
20 जून संस्कृत सोशोलॉजी
दसवीं की डेटशीट
तिथि विषय
10 जून अंग्रेजी
11 जून गणित
13 जून समाजिक विज्ञान
14 जून विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
15 जून हिंदी
16 जून संस्कृत
17 जून कला एवं संगीत
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.