Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

20 May 2016

HPSSC: नौकरियां ही नौकरियां, 1007 पदों पर भर्तीं।

HPSSC: नौकरियां ही नौकरियां, 1007 पदों पर भर्तीं
बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी
चयन आयोग विभिन्न विभागों में 1007 पदों पर भर्ती करने जा रहा है।
सभी पदों के लिए
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 मई 2016 से
शुरू होगी। आवेदकों को http://hpsssb.hp.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना
होगा।
आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जून 2016 है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
सामान्य वर्ग के लिए फीस 360 रुपये निर्धारित की गई है। एससी, एसटी, ओबीसी,
बीपीएल या सामान्य आईआरडीपी, एक्स-सर्विसमैन, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर आवेदकों
को 120 रुपये फीस देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए आयोग पर वेबसाइट पर लॉग इन
करें।
विभिन्न विभागों में क्लर्क के 103 पद भरे जाएंगे। टीजीटी आर्ट्स के 225 पदों पर भर्ती की
जाएगी। टीजीटी नॉन-मेडिकल के 145 पद भरे जाएंगे। टीजीटी मेडिकल के 34 पद भरे
जाएंगे। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) के 79 पद भरे
जाएंगे। हिमफेड में स्टोरकीपर के 26 पद भरे जाएंगे। आईपीएच विभाग में जूनियर ड्राफ्ट्समैन
(सिविल) के 55 पद, सर्वेयर के 110 पद और जेई मेकेनिकल के 24 पद भरे जाएंगे।
एचपी पावर ट्रांससमिशन कॉर्पोरेशन में जेई (इलेक्ट्रिकल) के 22 पद और जेई सिविल के 10 पद
भरे जाएंगे। एचपी पावर कॉर्पोरेशन ‌में फीटर के 21 पद, वेल्डर के 3 पद, और क्रेन ऑपरेटर के 3 पद
भरे जाएंगे। पंचायती राज विभाग में ऑडिटर के 5 पद और ट्रांसपोर्ट विभाग में एमवीआई के 5
पद और विभिन्न विभागे में सर्वेयर के 5 पद भरे जाएंगे।
Download full advertisement

http://hpsssb.hp.gov.in/ViewallNotifications.aspx?FN=Advt._32-2_of_2016.pdf

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.