एएनएम प्रथम, द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित
एएनएम प्रथम तथा द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा है। प्रदेश नर्सिंज रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने मार्च 2016
में छात्राओं की परीक्षा ली थी। प्रथम वर्ष एएनएम की
17 और द्वितीय वर्ष में 8 छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
उधर, जीएनएम प्रथम वर्ष में 260 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें 242 छात्राओं ने परीक्षा
पास की। परीक्षा परिणाम 90.2 फीसदी रहा। द्वितीय वर्ष में 115 छात्राओं ने परीक्षा
दी। सभी छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
यह जानकारी काउंसिल की रजिस्ट्रार कौशल्या चौधरी ने दी। बताया कि जो छात्राएं
परीक्षाओं में उत्तीर्ण नहीं हो पाई हैं, वे सितंबर में परीक्षाएं दे सकती हैं। परिणाम जानने
और अधिक जानकारी के लिए www.hpnrc.org पर लॉगइन करें।
एएनएम प्रथम तथा द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा है। प्रदेश नर्सिंज रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने मार्च 2016
में छात्राओं की परीक्षा ली थी। प्रथम वर्ष एएनएम की
17 और द्वितीय वर्ष में 8 छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
उधर, जीएनएम प्रथम वर्ष में 260 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें 242 छात्राओं ने परीक्षा
पास की। परीक्षा परिणाम 90.2 फीसदी रहा। द्वितीय वर्ष में 115 छात्राओं ने परीक्षा
दी। सभी छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
यह जानकारी काउंसिल की रजिस्ट्रार कौशल्या चौधरी ने दी। बताया कि जो छात्राएं
परीक्षाओं में उत्तीर्ण नहीं हो पाई हैं, वे सितंबर में परीक्षाएं दे सकती हैं। परिणाम जानने
और अधिक जानकारी के लिए www.hpnrc.org पर लॉगइन करें।
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.