Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

19 May 2016

केसीसी बैंक में 500 पदों पर भर्ती।

केसीसी बैंक में 500 पदों पर भर्ती,
करें तैयारी केसीसी बैंक में इसी साल 500 नए पद भरे जाएंगे। सरकार से स्वीकृति मिलते ही युवाओं को
रोजगार दिया जाएगा।
इसके लिए जल्द ही युवाओं से आवेदन लिए जाएंगे। यह बात केसीसी
बैंक के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने कही।
उन्होंने कहा कि 154 पद भरने के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
जून के पहले हफ्ते में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके बाद इन्हें
नियुक्ति दी जाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान जगदीश सिपहिया ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया
पूरी पारदर्शिता से की जाएगी।
उत्तीर्ण युवा यह भ्रम छोड़ दें कि गलत हथकंडे अपनाकर बैंक में नौकरी हासिल कर लेंगे। बैंक
जल्द 20 नई ब्रांचें खोलने जा रहा है। कहा कि कुछ लोग राजनीतिक साजिश के तहत बैंक की
भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट में लेकर चले गए और रिजल्ट स्टे करवा दिया।
लेकिन सुप्रीमकोर्ट ने भर्ती को हरी झंडी दे दी। कहा कि विपक्ष युवाओं को रोजगार देने
पर राजनीति करना बंद कर दे। भाजपा प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का भ्रमित प्रचार कर रही है।
भाजपा ऐसे हथकंडे अपनाना छोड़ दे। कांग्रेस सरकार वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में पांच
साल का कार्यकाल पूरा करेगी।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.