5 जून को एक साथ होंगी ये तीन परीक्षाएं, छात्र परेशान!
प्रदेश में पांच जून को होने जा रही तीन परीक्षाओं ने हजारों अभ्यर्थियों को उलझा दिया
है। पांच जून को एचएएस, एसबीआई और एसएससी की परीक्षा है। एक दिन में होने जा रही तीन परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थी उलझन में हैं कि कौन सी परीक्षा दें और किसे छोड़ें।
है। पांच जून को एचएएस, एसबीआई और एसएससी की परीक्षा है। एक दिन में होने जा रही तीन परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थी उलझन में हैं कि कौन सी परीक्षा दें और किसे छोड़ें।
युवाओं ने सरकार से एचएएस परीक्षा की डेट बदलने की मांग की है। चंबा से युवा सोनू, कमल, राकेश, पवन, रमेश, शिमला से कपिल, मोहित, संजना, अमन और पुष्पराज ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एसएससी की परीक्षा नेशनल लेबल की है।
ऐसे में इसकी तारीख बदलना मुश्किल है। युवाओं ने सरकार से एचएएस की परीक्षा तारीख
बदलने की मांग की है। युवाओं का कहना है एक दिन में तीन परीक्षाएं होने से हजारों युवाओं
को अन्य परीक्षाओं में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा।
Thankyou and stay tuned with us.
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.