Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

26 May 2016

शिमला-सोलन-सिरमौर के लिए सेना भर्ती 31 से।

शिमला-सोलन-सिरमौर के लिए सेना भर्ती 31 से
शिमला — सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा थल सेना भर्ती रैली के लिए कुल 11 हजार 50
उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है। निदेशक भर्ती कर्नल योगेश जोशी ने बताया कि सिरमौर
जिला से 4600, सोलन जिला से 3500, शिमला से 2600 तथा किन्नौर से 350 उम्मीदवारों ने अपना
पंजीकरण करवाया। इस भर्ती रैली में केवल पंजीकृत उम्मीदवार ही भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 31 मई
को जीवी पंथ कालेज रामपुर में आरंभ होने वाली भर्ती रैली के लिए उम्मीदवार अपने अकाउंट में लॉग-

इन कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। उम्मीदवार प्रिंट आउट लेते समय विशेष ध्यान रखें कि प्रिंट
ब्लैक एंड व्हाइट एवं ए-4 साइज पेपर पर लें। कलर प्रिंट आउट वैध नहीं होगा। उन्होंने बताया कि किसी
समस्या के लिए 0177-2652804 पर संपर्क किया जा सकता है। यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य
ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक ट्रेडमैन, सैनिक तकनीकी, नर्सिंग सहायक व नर्सिंग सहायक, सैनिक
शिक्षा हवलदार और डीएससी पदों के लिए होगी।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.