उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला सोलन जे0बी0टी0 के भूतपूर्वक सैनिकों के आश्रितों के लिये आरक्षित प्रचलित भर्ती एवम् पदोन्नति नियमों के अनुरूप अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर या बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन धर्मशाला से अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यार्थियों में
से अनुबन्ध आधार 19 पर भरने जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई तिथियों के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।काउंसलिंग की तिथियाँ:
जिला, कांगडा, चम्बा, लाहौल एवं स्पीति और कुल्लू ( 21.07.2025)
जिला ऊना, किन्नौर,हमीरपुर और बिलासपुर (22.07. 2025)
जिला सोलन, मंडी, शिमला सिरमौर व अन्य बचे हुए सभी जिले (23.07.2025)
👉प्रेस नोट यहां से डाउनलोड करें
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.