Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

27 November 2024

जेबीटी के 187 पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग 17 दिसम्बर से

 



प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जे0बी0टी0 के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिये आरक्षित पदों को प्रचलित भर्ती एवम् पदोन्नति नियमों के अनुरूप अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर या बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन धर्मशाला से अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यार्थियों में से अनुबन्ध आधार 187 पर भरने जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई तिथियों के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। 

काउंसलिंग की तिथियाँ:

जिला, मण्डी, लाहौल एवं स्पीति, किन्नौर कुल्लु( 17.12.2024 )

जिला कांगड़ा, हमीरपुर, चम्बा, ऊना (18.12.2024)

जिला शिमला सिरमौर, सोलन, बिलासपुर (19.12.2024)


👉प्रेस नोट यहां से डाउनलोड करें


No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.