Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

4 January 2024

HP General Knowledge MCQs Quiz -HPGK-2024/01


 Q.1 हि. प्र. की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?

(Tehsil Welfare Officer 2007) (HAS (pre)-2009)

HP Exams Adda-HPGK-2024/01

(A) शिल्ला

(B) सोलंग

(C) शिपकी

(D) देव टिब्बा


Q.2 बभौर साहिब सिंचाई परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले से सम्बंधित है।

HP Exams Adda-HPGK-2024/01

A) कांगड़ा

B) मंडी

C) ऊना

D) चम्बा


Q.3 शिपकी नामक स्थान पर सतलुज नदी किस पर्वत श्रृंखला को विभक्त करती है ?

HP Exams Adda-HPGK-2024/01

A) जंसकर

B) पीर पंजाल

C) धौलाधार

D) शिवालिक



Q.4 प्रसिद्ध रचना 'कुलूत देश की कहानी' के रचनाकार एवं भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले व्यक्ति लाल चन्द प्रार्थी का जन्म किस जिले में हुआ था?

HP Exams Adda-HPGK-2024/01

A) मंडी

B) कुल्लू

C) बिलासपुर

D) हमीरपुर


Q.5 राजा संसार चन्द का जन्म कब हुआ था?

HP Exams Adda-HPGK-2024/01

A) 1670 ई0 में 

B) 1775 ई0 में 

C) 1823 ई0 में 

D) 1874 ई0 में 


Q.6 सती पिलर निम्न में से किस जिले में है?

HP Exams Adda-HPGK-2024/01

A) मंडी

B) कुल्लू

C) बिलासपुर

D) सिरमौर


Q.7 शिमला के समरहिल में स्थित भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान(वायसरीगल लॉज) के प्रथम निदेशक कौन बने थे। 

HP Exams Adda-HPGK-2024/01

A) श्री निरंजन रे

B) श्री राम कर्ण सिंह

C) श्री सुरेन्द्रनाथ

D) श्री गंगवीर सिंह


Q.8 सरदार शोभा सिंह का जन्म कहाँ पर हुआ था?

HP Exams Adda-HPGK-2024/01

A) अंद्रेटा( हिमाचल प्रदेश)

B) गुरदासपुर (पंजाब)

C) कपूरथला ( पंजाब) 

D) पानीपत (हरियाणा)


Q.9 निकोलस रोरिक जिन्हें महर्षि के नाम से भी जाना जाता है ने हिमालय पर कितने चित्र बनाए थे। 

HP Exams Adda-HPGK-2024/01

A) 6000

B) 7000

C) 8000

D) 9000


Q.10 सीर खड्ड किस नदी नदी की सहायक खड्ड है?

HP Exams Adda-HPGK-2024/01

A) व्यास  

B) रावी  

C) यमुना  

D) सतलुज


Q.11 कलात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण ‘प्राचीन महासू मन्दिर’ कहां स्थित है?

HP Exams Adda-HPGK-2024/01
A. ठियोग
B. करसोग
C. गिज़ारा
D. चूढधार

Q.12 विहंगमणिपाल को किस देवी ने कुल्लू का प्रथम राजा होने का वरदान दिया था?

HP Exams Adda-HPGK-2024/01
A. भेखली देवी
B. हाटेश्वरी
C. हिडिम्बा देवी
D. चण्डिका देवी

Q.13 द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से कौन सा ज्योतिर्लिंग प्रदेश में है?

HP Exams Adda-HPGK-2024/01
A. सोमनाथ
B. घुण्मेश्वर
C. बैजनाथ
D. बद्रीनाथ

Q.14 मनाली में ‘हिडिम्बा मन्दिर’ किस राजा ने बनवाया था?
HP Exams Adda-HPGK-2024/01
A. बहादुर सिंह
B. विहंगमणिपाल
C. मण्डी
D. सिरमौर


Q.15 रावण का सम्बन्ध किस कांगड़ा के मन्दिर से जोड़ा जाता है?
HP Exams Adda-HPGK-2024/01
A. ज्वाला जी मन्दिर

B. भागसूनाग (धर्मशाला)

C. शिव मन्दिर (बैजनाथ)
D. कांगड़ा मन्दिर

Q.16 कामरू देवता का प्रभाव किस क्षेत्र में सर्वाधिक रहा है?
HP Exams Adda-HPGK-2024/01
A. किन्नौर
B. सिरमौर
C. मण्डी
D. कुल्लू

Q.17 ‘गुरुघण्टाल’ का मन्दिर हिन्दुओं और बौद्धों के लिए सामूहिक पवित्र स्थान किस जिले में है?
HP Exams Adda-HPGK-2024/01
A. कुल्लू
B. मण्डी
C. लाहौल-स्पीति
D. कांगड़ा

Q.18 प्रसिद्ध टारना देवी मन्दिर का निर्माण किसने किया था?

HP Exams Adda-HPGK-2024/01
A. शमशेर सेन
B. अजबर सेर
C. श्याम सेन
D. सूरज सेन

Q.19 शिकारी देवी मन्दिर किस जिले में हैं?
HP Exams Adda-HPGK-2024/01
A. चम्बा
B. सिरमौर
C. मण्डी
D. शिमला

Q.20 जामलू देवता को किस जिले में विशेष महत्व दिया जाता है?
HP Exams Adda-HPGK-2024/01
A. कुल्लू
B. मण्डी
C. बिलासपुर
D. सिरमौर


Answer Key :HPGK-2024/01

Q.No. AnswerQ.No Answer
1D11B
2C12C
3A13C
4A14A
5B15C
6A16A
7A17C
8B18C
9B19C
10D
20A

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.