Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

11 October 2023

जेबीटी के 1161 रिक्त पदों के लिए बैच आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू,बुलाए गए बैच और जिलावार रिक्त पदों का विवरण देखें



 हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में जेबीटी के 1161 रिक्त पदों को भरने हेतु बैचवाइस आधार पर प्रकिया शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा जारी पत्र के अनुसार सभी जिलों में काउंसलिंग 20 से 25 नवंबर 2023 तक संबंधित जिला उपनिदेशक कार्यालयों में होगी। इस बार काउंसलिंग में सभी अभ्यर्थियों को अपने अपने जिले में ही दस्तावेज जमा करवाने होंगे । सभी जिलों में बुलाए गए बैच और कैटेगरी आधार पर पदों का विवरण भी जारी कर दिया गया है । अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से पूरी अधिसूचना डाउनलोड करें


पूरी अधिसूचना यहां से देखें



No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.