Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

26 December 2021

ICSI सीएस फाउंडेशन परीक्षा दिसम्बर 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी

 इंस्टीच्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन दिसंबर, 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।  विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं। सीएस फाउंडेशन कार्यक्रम परीक्षा 2021


का आयोजन तीन और चार, जनवरी 2022 को किया जाएगा। यह परीक्षा रिमोट प्रॉक्टरिंग मोड से आयोजित की जाएगी। सीएस फाउंडेशन परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि एडमिट कार्ड पर अपनी निजी डिटेल्स जैसे नाम, फोटो, हस्ताक्षर, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा की डेट व समय आदि की जानकारी अध्ययन ठीक से कर लें। हालांकि सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल कार्यक्रमों की परीक्षाओं का आयोजन 21 से 30 दिसंबर तक होना है। सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल के एडमिट कार्ड एक सप्ताह पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं। होम पेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के नए लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट करें। आपका एडमिट कार्ड अब आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट आउट कर सकेंगे।

👉स्टाफ नर्स , फार्मासिस्ट, जेओए,लाइब्रेरियन, स्टेनोटाइपिस्ट आदि 31 विभिन्न पोस्ट कोड के लिए अधिसूचना जारी: HPSSC हमीरपुर

ये भी पढ़ें👇👇





No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.