Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

27 December 2021

जेबीटी बनाम बीएड भर्ती पर जल्द होगा फैंसला

 जेबीटी बनाम बीएड केस में कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रदेश सरकार दोबारा रिव्यू पीटिशन दायर कर सकती है। जेबीटी केस की फाइल सेक्रेटरी लॉ के पास पहुंच गई है। और अब लॉ विभाग से कानूनी राय लेने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह सरकार इस पूरे मामले में रिव्यू पीटिशन डाल सकती है। गौर रहे कि


30 नवंबर को जेबीटी के सभी छात्रों ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय के सामने अपनी आवाज रखने के लिए संकेतिक धरना दिया था, जिसमें जयराम ठाकुर तथा शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने जेबीटी छात्रों को आश्वस्त किया की प्रदेश सरकार जेबीटी के साथ है, लेकिन अब शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में आर एंड पी रूल में संशोधन की बात की है, जिस पर प्रशिक्षित संघ ने सरकार पर दोगले रवैये का आरोप लगाया था।

प्रदेश सरकार ने आश्ववासन दिया था कि बहुत जल्द इस फैसले पर रिव्यू डाल दिया जाएगा या सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की जाएगी, जिससे सभी जेबीटी छात्र आश्वस्त हो गए कि प्रदेश सरकार कुछ न कुछ जरूर करेगी। संघ ने सरकार से मांग की है कि पिछले चार सालों से उनके साथ लगातार धोखा ही दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री से उन्हें आश्वासन मिला है, तो उम्मीद है कि अब सरकार जेबीटी प्रशिक्षुओं का पूरा साथ देगी। प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक का कहना है कि जेबीटी का रिजल्ट जोधपुर हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार निकाल सकते हैं। फिलहाल अभी तक उस निर्णय पर सर्वोच्च न्यायालय से स्टे नहीं लगा है। प्रदेश के छात्र पहले भी कई बार विभाग से मिले और उन्होंने कई बार आग्रह किया कि कंडीशनल इस भर्ती को पूरा किया जाए

ये भी पढ़ें:👇

👉994 होमगार्ड पदों पर जल्द होगी भर्ती ,सरकार को भेजा प्रस्ताव

👉ICSI सीएस फाउंडेशन परीक्षा दिसम्बर 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी

👉स्टाफ नर्स , फार्मासिस्ट, जेओए,लाइब्रेरियन, स्टेनोटाइपिस्ट आदि 31 विभिन्न पोस्ट कोड के लिए अधिसूचना जारी: HPSSC हमीरपुर

ये भी पढ़ें👇👇






No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.