Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

26 May 2019

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान-HPGK-1916

Q.1  हाल ही में हिमाचल के किस व्यक्ति ने विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवेरस्ट को फतह किया है?
HP Exams Adda -HPGK-1916
A) विवेक (सिरमौर)
B) अनूप (बिलासपुर)
C)  महेंद्र (लाहौल स्पीति)
D) ये सभी✔

Q.2 हाल ही में हिमाचल के मुख्य न्यायधीश सूर्यकान्त सुप्रीम कोर्ट के जज बने हैं  उनका जन्म स्थान___है|
HP Exams Adda -HPGK-1916
A) हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
B) जयपुर (राजस्थान)
C) हिसार (हरियाणा)✔
D) इंदौर (मध्य प्रदेश)

Q.3 निम्न में से कौन सा जिला 'लाल सोने की खान' के नाम से जाना जाता हैं।
HP Exams Adda -HPGK-1916
A) काँगड़ा
B) मण्डी
C) चम्बा
D) सोलन✔

Q.4 'देव मिलन कुंभ' निम्न में से किस पर्व का दूसरा नाम है ?
HP Exams Adda -HPGK-1916
A) कुल्लू का दशहरा✔
B) मण्डी की शिवरात्रि मेला
C) हमीरपुर का बिल कालेश्वर मेला
D) चम्बा का मिंजर मेला


Q.5 हिमाचल का शीत मरुस्थल के नाम से किस जिला को जाना जाता है?
HP Exams Adda-HPGK-1916
A) शिमला

B) लाहौल स्पीति✔
C) कुल्लू
D) सोलन

Q.6 'रूटबोरर' क्या है?
HP Exams Adda -HPGK-1916
A) आलू में लगने वाली बीमारी का नाम
B) सेब में लगने वाली बीमारी का नाम✔
C) एक प्रकार का पकवान
D) एक प्रकार का फल

Q.7 हिमाचल प्रदेश की किस नदी में चाँदी पायी जाती है?
HP Exams Adda -HPGK-1916
A) रावी
B) ब्यास
C) चन्द्राभागा
D) चिनाब✔

Q.8 हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना समाचार पत्र 'क्षत्रिय तेज' सर्वप्रथम किस बर्ष प्रकाशित हुआ था?
HP Exams Adda -HPGK-1916
A) 1930
B) 1932
C) 1934✔
D) 1876

Q.9 हिमाचल प्रदेश के पहले DGP (Director General of Police) कौन हैं?
HP Exams Adda -HPGK-1916
A)आई बी नेगी✔
B) इंद्र सिंह
C) सुरेश्वर ठाकुर
D) किरण कुमार

Q.10 शिमला स्थित कैनेडी हाउस किस बर्ष बना?
HP Exams Adda-HPGK-1916
A) 1887
B) 1822✔
C) 1922
D) 1888

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.