Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

22 May 2019

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान-HPGK-1915

Q.1 हाल ही में हिमाचल के किस नेता को राष्ट्रीय गौरव पुुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
HP Exams Adda-HPGK-1915
A) श्री राजीव विंदल
B) श्री गंगुराम मुसाफिर✔
C) श्री मुकेश अग्निहोत्री
D) पूर्व मुख्यमन्त्री राजा वीरभद्र सिंह

Q.2 14 वें वित आयोग के अंर्तगत किए गए विकासकार्यों की जियो टैगिंग को लेकर हिमाचल का कौन सा ब्लाक पहाड़ी राज्यों में पहले स्थान पर आया है?
HP Exams Adda-HPGK-1915
A) गोहर (मण्डी)✔
B) भवारना (काँगड़ा)
C) हरोली ( ऊना)
D) कंडाघाट( सोलन)

Q.3 महाराजा संसार चन्द किस वंश के राजा थे?
HP Exams Adda-HPGK-1915
A)खिलजी वंश
B)चौहान वंश
C)मौर्य वंश
D)कटोच वंश✔

Q.4 डॉ यशवंत सिंह परमार कहाँ के निवासी थे?
HP Exams Adda -HPGK-1915
A)ऊना

B)सिरमौर✔
C)बिलासपुर
D)शिमला

Q.5 बाबा कांशीराम किस जिले के निवासी थे ?
HP Exams Adda -HPGK-1915
A)हमीरपुर
B)चम्बा
C)लाहौल-स्पीति
D)काँगड़ा✔

Q.6 हिमाचल की पहली महिला विधान सभा अध्यक्ष कौन हैं?
HP Exams Adda -HPGK-1915
A) विप्लव ठाकुर
B) विद्या स्टोक्स✔
C) एस चक्रवर्ती
D) इनमें से कोई नहीं

Q.7 हिमाचल प्रदेश का वह कौन सा जिला है जिसे 'हिमाचल की आर्थिक राजधानी' के रूप में जाना जाता है?
HP Exams Adda -HPGK-1915
A) मण्डी
B) शिमला
C) कुल्लू
D) सोलन✔

Q.8  भारतीय संघ में विलय होने वाली पहली हिमाचली रियासत कौन सी थी ?
HP Exams Adda -HPGK-1915
A) गुलेर
B) ठियोग✔
C) जसवां
D) नालागढ़

Q.9 ‘सोयी हुई या ज़मीन पर लेटी हुई नारी’ आकृति के समान हिमाचल की कौन सी झील मानी जाती है?
HP Exams Adda -HPGK-1915
A)रेणुका✔
B) रिवालसर
C) गोविन्द सागर
D) पराशर

Q.10 हिमाचल के मोहम्मद रफ़ी' के नाम से विख्यात एकमात्र पहाड़ी कलाकार  नाम है-
HP Exams Adda -HPGK-1915
A) डॉ0 कृष्ण लाल✔
B) करनैल सिंह राणा
C) संजीव सिंह राणा
D) कश्मीर सिंह

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.