Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

30 March 2019

Reasoning Quiz-RSN-1901 (HP Police Constable Exams Practice Set 2019)

Q.1 जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है ?
HP Exams Adda-Reasoning-1901( POL. Constable Exams Practice Set-2019)
(A) बछेड़ा
(B) पिल्ला
(C) छौना
(D) मेमना✔

Q.2 एक महिला की ओर संकेत करते हुए कमल ने कहा, " वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है ।" वह महिला कमल से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
HP Exams Adda-Reasoning-1901( POL. Constable Exams Practice Set-2019)
(A) माता
(B) फुफेरी बहन✔
(C) बहन
(D) बुआ

Q.3 यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ?
HP Exams Adda-Reasoning-1901( POL. Constable Exams Practice Set-2019)
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार✔
(C) मंगलवार
(D) बुधवार

Q.4 कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द EPRY से प्रत्येक अक्षर को एक शब्द में एक बार इस्तेमाल करते हुए बनाए जा सकते हैं ?
HP Exams Adda-Reasoning-1901( POL. Constable Exams Practice Set-2019)
(A) 1✔
(B) 2
(C) 3
(D) 4 से अधिक

Q.5 रवीना लड़कियों की एक पंक्ति में दोनों छोरों से 11वें स्थान पर है, उस पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं ?
HP Exams Adda-Reasoning-1901( POL. Constable Exams Practice Set-2019)
(A) 20

(B) 21✔
(C) 22
(D) 24

Q.6 रीता का छोटा भाई मोहन,सरिता से आयु में बड़ा है । श्वेता, पीहू से छोटी है किन्तु रीता से बड़ी है । आयु में सबसे बड़ी कौन है ?
HP Exams Adda-Reasoning-1901( POL. Constable Exams Practice Set-2019)
(A) सरिता
(B) पीहू✔
(C) रीता
(D) श्वेता

Q.7 सोनिया अपने घर से चली और 4 किमी पूर्व की ओर गई। तब वह बाएँ घूमी और 4 किमी चली, फिर वह दाएँ घूमी और 4 किमी चली, वह प्रस्थान स्थल से कितनी दूरी पर है ?
HP Exams Adda-Reasoning-1901( POL. Constable Exams Practice Set-2019)
(A) 10 किमी✔
(B) 14 किमी
(C) 8 किमी
(D) 5 किमी

Q.8 पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की वर्तमान आयु की चार गुनी है, यदि पाँच वर्ष पहले पिता की आयु पुत्र की आयु की सात गुनी थी, तो पिता की वर्तमान आयु क्या है ?
HP Exams Adda-Reasoning-1901( POL. Constable Exams Practice Set-2019)
(A) 31 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 40 वर्ष✔
(D) 50 वर्ष

Q.9 एक मैदान में कुछ बत्तख और बकरे हैं, कुल मिलाकर 77 सिर और 224 पैर हैं, बत्तखों की संख्या कितनी है ?
HP Exams Adda-Reasoning-1901( POL. Constable Exams Practice Set-2019)
(A) 45
(B) 42✔
(C) 51
(D) 47

Q.10 यदि TABLE को GZYOV लिखा जाए, तो JUICE को कैसे लिखा जाएगा ?
HP Exams Adda-Reasoning-1901( POL. Constable Exams Practice Set-2019)
(A) HOFAD
(B) QFRXY✔
(C) QHZMT
(D) OFJZL

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.