Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

18 July 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-28 (Based On Current Affairs)

Q1. वयोवृद्ध निर्देशक _______ को 65 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
HP Exams Adda
(a) इम्तियाज हुसैन
(b) इम्तियाज अली
(c) महबूब
(d) शेखर कपूर✔

Q.2 निम्नलिखित में से किस राज्य के कड़कनाथ चिकन को भौगोलिक संकेतक टैग दिया गया है?
HP Exams Adda
(a) ओडिशा
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश✔
(d) केरल

Q.3 CERSAI का पंजीकृत कार्यालय कहां है?
HP Exams Adda
(a) हैदराबाद
(b) नागपुर
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली✔

Q.4 भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी सिंधु आयोग (पीआईसी) की दो दिवसीय बैठक हाल ही में _____________ में हुई थी. 
HP Exams Adda
(a) बेंगलुरु
(b) गुवाहाटी

(c) जम्मू
(d) नई दिल्ली✔

Q5. हाल ही में नई दिल्ली में कोयला मंत्रालय के सचिव के रूप में प्रभार संभालने वाले व्यक्ति का नाम बताएं.
(a) एके धस्माना
(b) इंदर जीत सिंह
(c) सुशील कुमार✔
(d) भास्कर खुल्बे

Q.6 वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) खाता ________ की या इससे अधिक की आयु का व्यक्ति खाता खोल सकता है.
HP Exams Adda
(a) 60 वर्ष✔
(b) 55 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) 50 वर्ष

Q.7 भारत, जापान और किस देश के बीच त्रिपक्षीय नौसेना अभ्यास "मालाबार 2018" का 22 वां संस्करण आयोजित किया गया?
HP Exams Adda
(a) रूस
(b) इजराइल
(c) चीन
(d) अमेरिका✔

Q.8 हिमाचल प्रदेश के पूर्व गवर्नर और कांग्रेस नेता का नाम बताएं जिनका हाल ही में इंदौर में निधन हो गया |
HP Exams Adda
(a) उर्मिला सिंह✔
(b) वी एस रामद
(c) विष्णु सदाशिव कोक्जे
(d) होकिशी सेमा

Q.9 उस देश का नाम बताएं जो विश्व पर्यावरण दिवस 2018 के 43वें संस्करण के लिए वैश्विक मेजबान राष्ट्र था?
HP Exams Adda
(a) रूस
(b) कनाडा
(c) जापान
(d) भारत ✔

Q.10 फोर्ब्स के संकलन के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा दुनिया का सबसे ज्यादा भुगतान करने वाला एथलीट है?
HP Exams Adda
(a) रोहित शर्मा
(b) पीवी सिंधु
(c) विराट कोहली
(d) एम एस धोनी✔

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.