Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

19 July 2018

Computer Quiz-CMP-07

Q.1 हाइपरलिंक क्या है?
HP Exams Adda-CMP-07
(a) यह एक टेक्स्ट या इमेज है जिसे आप नए डॉक्यूमेंट/ पृष्ठ पर जाने के लिए क्लिक कर सकते हैं.✔
(b) यह मल्टीमीडिया फ़ाइलों के लिए एक इनपुट प्रकार है.
(c) यह वेब पेजों का संग्रह या निर्देशिका है.
(d) यह एक साइट का मुख पृष्ठ है.

Q.2 ब्लूटूथ किसका एक उदाहरण है:
HP Exams Adda-CMP-07
(a) पर्सनल एरिया नेटवर्क✔
(b) लोकल एरिया नेटवर्क
 (c) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(d) वाइड एरिया नेटवर्क

Q.3 MS वर्ड का मान्य प्रारूप क्या है:
HP Exams Adda-CMP-07
(a) .jpeg
(b) .png

(c) .doc✔
(d) .exe

Q.4 सहायता मेनू किस बटन पर उपलब्ध है?
HP Exams Adda-CMP-07
(a) End
(b) Start✔
(c) Turnoff
(d) Restart

Q.5 ब्राउज़र में किसी टैब को बंद करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
HP Exams Adda-CMP-07
(a) Ctrl + T
(b) Ctrl + W✔
(c) Ctrl + A
(d) Ctrl + Y

Q.6 हार्डवेयर का कौन सा हिस्सा CPU और बाह्य उपकरणों की गति के बीच के अंतर को कम करता है?
(a) स्कैनर
(b) प्रिंटर
(c) वीडियो कार्ड
(d) मदरबोर्ड✔

Q.7 सीपीयू का कौन सा हिस्सा कंप्यूटर सिस्टम की सभी गतिविधियों का समन्वय करता है?
HP Exams Adda-CMP-07
(a) मदरबोर्ड✔
(b) कोआर्डिनेशन बोर्ड
(c) कंट्रोल यूनिट
(d) अरिथ्मटिक एंड लॉजिक यूनिट`

Q.8 संख्याओं को तेजी और सटीक रूप से जोड़ने वाली मशीन का आविष्कार किसने किया था? 
HP Exams Adda-CMP-07
(a) जोसेफ मैरी जैक्वार्ड
(b) गॉटफ्रिड विल्हेम वॉन लीबनिज़
(c) ब्लेस पास्कल✔
(d) हर्मन हॉलिथ

Q.9 ODBC का पूर्ण रूप है _____________.?
HP Exams Adda-CMP-07
(a) Object Database Connectivity
(b) Oral Database Connectivity
(c) Oracle Database Connectivity
(d) Open Database Connectivity✔

Q.10 एक निबल किसको संदर्भित करता है: 
HP Exams Adda-CMP-07
(a) 4 बिट्स✔
(b) एक किलोबाइट के बराबर मान
(c) एक मेगाबाइट के बराबर मान
(d) डिजिटल सूचना की सबसे छोटी इकाई

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.