Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

13 July 2018

डीईएलईडी (JBT) प्रवेश परीक्षा के लिए 23 जुलाई तक करें आवेदन।

धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा टू ईयर डिप्लोमा इन एलिमेंटरी

एजुकेशन डीईएलईडी शैक्षणिक सत्र 2018-20 के लिए प्रवेश परीक्षा 05 अगस्त 2018 को आयोजित करवाई जाएगी। डीईएलईडी प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश भर के उम्मीदवार 04 जुलाई से लेकर 23 जुलाई 2018 आवेदन कर सकते हैं। एंट्रेंस टेस्ट 05 अगस्त को  करवाया जाएगा। प्रदेश स्कूल
शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एंट्रेंस परीक्षा के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 600 रुपए, जबकि
आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है इसके अलावा शिक्षा बोर्ड द्वारा
प्रोस्पेक्टस बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। साथ ही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन
में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर 01892-242192 और 242117 पर संपर्क कर सकते हैं। 


No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.