Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

11 June 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-24( Based on Current Affairs)

Q.1 27 जून से 2 अगस्त, 2018 के मध्य (RIMPAC)अभ्यास कहां आयोजित किया जाएगा?
HP Exams Adda
(a) अमेरिका✔
(b) न्यूजीलैंड
(c) श्रीलंका
(d) भारत

Q.2 4-8 जून, 2018 के मध्य भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ‘वित्तीय साक्षरता सप्ताह’ मनाया गया । इसकी थीम थी-
HP Exams Adda
(a) डिजिटल बैंकिंग
(b) ग्राहक संरक्षण✔
(c) डिजिटल सुरक्षा
(d) ग्राहक सेवा

Q.3 हाल ही में शांताराम नाइक का निधन हो गया। वह थे-
(a) पूर्व राज्यसभा सदस्य
(b) पूर्व लोकसभा सदस्य

(c) (a) और (b) दोनों✔
(d) पूर्व राज्यसभा उपसभापति

Q.4 हाल ही 9 जून को एलपी शाही का निधन हो गया। वह थे-
HP Exams Adda
(a) राजनेता
(b) पर्यावरणविद्
(c) शिक्षाविद्
(d) संगीतज्ञ

Q.5 हाल ही में जारी ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2018’ में किस विश्वविद्यालय को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?
HP Exams Adda
(a) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
(b) मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)✔
(c) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
(d) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

Q.6 हाल ही में नई दिल्ली में 49वां राज्यपाल और उपराज्यपाल सम्मेलन आयोजित किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा सही नहीं है?
HP Exams Adda
(a) यह सम्मेलन राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ।
(b) यह सम्मेलन, विज्ञान भवन में आयोजित हुआ।✔
(c) सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया।
(d) यह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में आयोजित दूसरा सम्मेलन था।

Q.7 5 जून, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस की मेजबानी किस देश को सौंपी गई है?
HP Exams Adda
(a) कनाडा
(b) इटली
(c) भारत✔
(d) जापान

Q.8 हाल ही में ओमर रज्जाज किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए ?
HP Exams Adda
(a) जॉर्डन✔
(b) मोजाम्बिक
(c) दक्षिण सूडान
(d) मेडागास्कर

Q.9 हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे भारतीय रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया?
HP Exams Adda
(a) महेश कुमार जैन✔
(b) मुकेश कुमार जैन
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) चंदा कोचर

Q.10 हाल ही में भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी मधु सेठी किस देश में भारत की अगली राजदूत नियुक्त हुईं?
HP Exams Adda
(a) कनाडा
(b) मॉरीशस
(c) क्यूबा✔
(d) बेल्जियम

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.