Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

4 June 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-23( Based on Current Affairs)

Q.1 हाल ही में किसे वर्ष 2017-18 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया?
HP EXAMS ADDA
(a) आर. अश्विन
(b) शिखर धवन
(c) क्रिस गेल
(d) विराट कोहली✔

Q.2 हाल ही में किसने अमित जैन को एशिया प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया?
HP EXAMS ADDA
(a) उबर✔
(b) ओला
(c) मास्टर कार्ड
(d) पेप्सिको

Q.3 7-8 जून, 2018 के मध्य ट्रिप्स-सीबीडी संयोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा?
HP EXAMS ADDA
(a) नई दिल्ली

(b) जिनेवा✔
(c) न्यूयॉर्क
(d) पेरिस

Q.4 हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) ने किसको अपना पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया?
HP EXAMS ADDA
(a) सुधा बालाकृष्णन✔
(b) अरूंधति भट्टाचार्या
(c) रेनू बालाकृष्णन
(d) किरण मजूमदार

Q.5 हाल ही में चर्चा में आये निपाह वायरस संक्रमण के संबंध में क्या सही है?
HP EXAMS ADDA
(a) भारत में पहली बार इस संक्रमण के होने की पुष्टि वर्ष 2018 में केरल में की गई।
(b) विश्व में सबसे पहले निपाह वायरस की पहचान बांग्लादेश में की गई थी।
(c) यह वायरस मनुष्यों से मनुष्यों में भी फैलता है।✔
(d) सुअर इनके प्राकृतिक पोषक होते हैं।

Q.6 ‘संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस’ कब मनाया जाता है?
HP EXAMS ADDA
(a) 26 मई
(b) 29 मई✔
(c) 25 मई
(d) 31 मई

Q.7 25-28 सितंबर, 2018 के मध्य ‘वैश्विक पवन शिखर सम्मेलन’ (Global Wind Summit) का पहला संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा?
HP EXAMS ADDA
(a)  न्यूयॉर्क
(b) मांट्रियल
(c)  हैम्बर्ग✔
(d) कोलंबो

Q.8 5-8 अक्टूबर, 2018 के मध्य चतुर्थ भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव, 2018 कहां आयोजित किया जाएगा?
HP EXAMS ADDA
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ✔
(c) हैदराबाद
(d) अहमदाबाद

Q.9 31 मई, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का फोकस क्या था?
HP EXAMS ADDA
(a) तंबाकू-विकास के लिए एक खतरा
(b) तंबाकू-स्वास्थ्य के लिए एक खतरा
(c) तंबाकू और हृदय की बीमारी✔
(d) तंबाकू और पर्यावरण

Q.10 हाल ही में किस भारतीय मूल की नवोन्मेषक को ऑस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ साइंस का फेलो चुना गया?
HP EXAMS ADDA
(a) सुधा चटर्जी
(b) वीणा कपूर
(c) दिव्यांगी कपूर
(d) वीणा सहजवाला✔

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.