Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

26 May 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-22 (Based On current Affairs)

Q.1 14 मई, 2018 को ‘समर्थ’ योजना के बारे में हितधारकों की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई। इस योजना का संबंध है-
(a) कृषि क्षेत्र
(b) विनिर्माण क्षेत्र
(c) ऊर्जा क्षेत्र
(d) वस्त्र क्षेत्र✔

Q.2 14 मार्च, 2018 को संपन्न गामा रेक्जाविक ओपन, 2018 शतरंज टूर्नामेंट का खिताब किसने जीत लिया?
(a) अनीस गिरी
(b) भास्करन अधिबान✔
(c) अभिजीत गुप्ता
(d) मैक्सिम लगार्डे

Q.3 हाल ही में पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित भारत के पहले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का कहां शुभारंभ किया गया?
(a) जयपुर

(b) फगवाड़ा✔
(c) भिवंडी
(d) कैथल

Q.4 हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने डीआरडीओ पुरस्कार 2016 एवं 17 प्रदान की। इसमें किसे 2017 के DRDO लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?
(a) डॉ. जी. सतीश रेड्डी
(b) टेसी थॉमस
(c) डॉ. वी. के. सारस्वत✔
(d) डॉ. वासुदेव कल्वंफ्रुते

Q.5 69वें स्ट्रेंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट, 2018 में किसे सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुना गया?
(a) अमित पंघल
(b) विकास कृष्ण✔
(c) गौरव सोलंकी
(d) एम.सी. मैरीकॉम

Q.6 ‘आतंकवाद निरोधक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 22 मई
(b) 21 मई✔
(c) 19 मई
(d) 20 मई

Q.7 3 फरवरी, 2018 को एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2018 की पदक तालिका में किस देश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया?
(a) भारत
(b) कतर
(c) ईरान
(d) कजाखस्तान✔

Q.8 4 फरवरी, 2018 को संपन्न इंडिया ओपन, 2018 बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को किसने पराजित किया?
(a) रात्चनाके इंतोनोन
(b) झांग बेइवेन✔
(c) एन.के. रोडी
(d) चियुंग ई

Q.9 हाल ही में चार देशों की सर्बिया में आयोजित अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब किस देश ने जीता?
(a) तजाकिस्तान
(b) भारत✔
(c) जॉर्डन
(d) सर्बिया

Q.10 हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और मोरक्को के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) दोहरा कराधान
(b) औषधि उपचार
(c) खनन और भू विज्ञान तथा न्यायिक✔
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.