Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

20 May 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-20 (Based on Current Affair)

Q.1 हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे ललितकला अकादमी का नियमित अध्यक्ष नियुक्त किया?
HP Exams Adda
(a) एम.एल. श्रीवास्तव
(b) उत्तम पछरने✔
(c) देश दीपक वर्मा
(d) मंजुलता शर्मा

Q.2 19 मई, 2018 को प्रधानमंत्री ने लेह के जिवे-त्साल में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला सुरंग की आधारशिला रखी। इसकी लंबाई है-
HP Exams Adda
(a) 9.15 किमी.
(b) 15 किमी.
(c) 14 किमी.✔
(d) 8.5 किमी.

Q.3 ‘अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ कब मनाया जाता है?
HP Exams Adda
(a) 17 मई
(b) 15 मई
(c) 14 मई

(d) 18 मई✔

Q.4 हाल ही में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कितने तटीय राज्यों में समुद्री किनारों, नदी के तटों और झीलों की सफाई हेतु 19 दलों का गठन किया?
HP Exams Adda
(a) 9✔
(b) 6
(c) 7
(d) 12

Q.5 हाल ही में कौन पश्चिमी अमेरिकी राज्य ओरेगॉन में निर्वाचित होने वाली पहली एशियाई महिला बनीं?
HP Exams Adda
(a) प्रमिला जयपाल
(b) आशा जयपाल
(c) सुशीला जयपाल✔
(d) दीपा जयपाल

Q.6 17-19 मई, 2018 के मध्य रेल कोचों तथा ट्रेनों के सेटों पर फोकस करने के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय रेल कोच एक्स्पो का आयोजन कहां किया गया?
HP Exams Adda
(a) बंगलुरू
(b) कपूरथला
(c) चेन्नई✔
(d) विजयवाड़ा

Q.7 17 मई, 2018 को एससीओ संस्कृति मंत्रियों की 15वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
HP Exams Adda
(a) नई दिल्ली
(b) ताशकंद
(c) वुहान
(d) सान्या✔

Q.8 हाल ही में किस राज्यपाल ने बीएस येदियुरप्पा को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी?
HP Exams Adda
(a) केशरीनाथ त्रिपाठी
(b) बलराम दास टंडन
(c) पी. सदाशिवम
(d) वजुभाई वाला✔

Q.9 15-18 मई, 2018 के मध्य ‘सेवाओं पर चौथी वैश्विक प्रदर्शनी’ कहां आयोजित की गई ?
HP Exams Adda
(a) अहमदाबाद
(b) मुंबई✔
(c) भुवनेश्वर
(d) नई दिल्ली

Q.10 ‘विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस’ कब मनाया जाता है?
HP Exams Adda
(a) 16 मई
(b) 14 मई
(c) 19 मई
(d) 17 मई✔

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.