Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

22 April 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-16( Based on Current Affair)

Q.1 किस भारतीय को यूनाइटेड किंगडम में कला और राजनीति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
HP Exams Adda
(a) ऋषि कपूर
(b) शत्रुघ्न सिन्हा✔
(c) अमिताभ बच्चन
(d) जया बच्चन

Q.2 भारतीय जिमनास्ट का नाम जिसने मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में जिमनास्टिक्स विश्व कप में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास बनाया है.
HP Exams Adda
(a) दीपा करमाकर
(b) अक्षरा मेहता
(c) अरुणा बुडडा रेड्डी✔
(d) दीपाली सेठ

Q.3 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने _________ में 'रन फॉर न्यू इंडिया' मैराथन को ध्वजांकित किया|
HP Exams Adda
(a) गांधीनगर
(b) चंडीगढ़

(c) सूरत✔
(d) बेंगलुरु

Q.4 6 मार्च, 2018 को मेघालय के नये मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण किया?
HP Exams Adda
(a) विप्लव देब
(b) कॉनराड कोंगकल संगमा✔
(c) जुआल ओरम
(d) मुकुल संगमा

Q.5 लगभग 500 शहरों में पानी की आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा शुरू किये गये कार्यक्रम क्या नाम है?
HP Exams Adda
(a) PMMY कार्यक्रम
(b) APY कार्यक्रम
(c) AMRUT कार्यक्रम✔
(d) PMGSY

Q.6 शिगमोत्सव हाल ही में _____________ में आयोजित एक प्रसिद्ध सांस्कृतिक त्योहार है.
HP Exams Adda
(a) महाराष्ट्र
(b) ओडिशा
(c) गोवा✔
(d) कर्नाटक

Q.7 शहझर रिजवी ने हाल में एक विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता है. वह किस खेल से संबंधित है?
HP Exams Adda
(a) निशानेबाज़ी✔
(b) तीरंदाजी
(c) मुक्केबाज़ी
(d) कुश्ती

Q.8 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा कप्तान बनने वाले क्रिकेटर का नाम बताइये|
HP Exams Adda
(a) राजन सालेह
(b) मोहम्मद नवाज़
(c) मोहम्मद असगर
(d) रशीद खान✔

Q.9 ब्रिक्स पांच प्रमुख उभरती हुई राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के एक संघ के लिए परिचित है. निम्नलिखित में से कौन सा उनमें से एक नहीं है?
HP Exams Adda
(a) रूस
(b) चीन
(c) बांग्लादेश✔
(d) भारत

Q.10 अनुभवी साहित्यिक प्रफुल्ल दास का निधन हो गया है. वह साहित्य क्षेत्र में ____________ के प्राप्तकर्ता थे.
HP Exams Adda
(a) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(b) सरला पुरस्कार✔
(c) पद्म पुरस्कार
(d) पद्म विभूषण पुरस्कार

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.